धमतरी : धान चोरी के शक में आधी रात घर से निकाल कर युवक को पीटा, इलाज के दौरान युवक कि मौत; 3 महिलाओं समेत 13 लोग गिरफ्तार…

धमतरी। जिले में 22 दिसंबर की रात कुरूद थाना क्षेत्र के सिरसिदा गांव दबंगों की हैवानियत की सारी हदें पार हो गई। दबंगों ने धान चोरी के शक में घर पर सो रहे युवक को कड़कड़ाती ठंड में आधी रात घर से बाहर निकालकर लाठी डंडे से पिटाई की। इस दौरान युवक के पिता ने मोहल्ले वासियों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने मदद के लिए आगे नहीं आए।
जानकारी के मुताबिक पिटाई के दौरान युवक की मौत हो गई है। युवक के मौत के बाद परिवार वालो ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 महिला समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
शक की वजह से कर दी पिटाई : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिरसिदा गांव के रहने वाले भीखम साहू का दहदहा गाँव के एक शख्स ने 3 बोरी धान चोरी कर ली थी। ऐसे में चोरी के शक में सिरसिदा गाँव में ही रहने वाले कार्तिकेय पटेल 19 वर्ष जब अपने घर में सो रहे थे उसी दौरान 13 दबंगों ने उसपर हमला कर दिया. दबंग पहले कार्तिकेय को कड़कड़ाती ठंड में उठाकर मोहल्ले के बीच में लाए और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान युवक के पिता युवक की रिहाई को लेकर मोहल्ले वासियों से मदद माँगते रहे, लेकिन भीड़ में मौजूद लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे।
इलाज के दौरान हो गई मौत : युवक के पिता ने किसी तरह उसे छुड़ाया और आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन दूसरे दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिवार वालो ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की माँग की थी। परिवार वालो ने घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कुरुद थाने में केस दर्ज कराया था।
कुरूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और शिकायत के आधार पर गांव के 3 महिला समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में भीखम साहू,नोहर राम साहू,बूढ़ेश्वर साहू,प्रेम कुमार साहू,किशन साहू,बिरेन्द्र कुमार साहू,तोरण लाल साहू,रामनाथ साहू,रामेश्वर साहू,डोमेश कुमार साहू, गीतांजली साहू, शशिकला साहू,भानबति साहू है।