दिल्ली में ‘हमारा समर्पण ट्रस्ट’ के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के गवर्नर रमेन डेका मौजूद रहे…
नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका सेक्टर-8 में हमारा समर्पण चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के महामहिम गवर्नर रमेन डेका मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को देखकर कहा- ‘बच्चे ही हमारे देश के भविष्य का बेहतर निर्माण करेंगे। इसलिए बच्चों का स्वास्थ्य और शिक्षा अच्छा होना चाहिए। डॉ. सोनिया रावत महिला सशक्तिकरण और बच्चों के लिए बेहतर कार्य कर रही हैं’ । ऐसा देश के सभी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में भी होना चाहिए जिससे आगे आने वाली पीढ़ी शिक्षित और सशक्त हो सके। आज के समय में बच्चों का शिक्षित होना बेहद आवश्यक है, लड़कियों की शिक्षा पर और ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे वह आत्मनिर्भर हो सके। मैं चाहता हूं छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में भी हमारा समर्पण ट्रस्ट आकर मेडिकल कैंप लगाकर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करें’।
हमारा समर्पण ट्रस्ट की ट्रस्टी डॉ.सोनिया रावत ने और सभी बच्चों ने महामहिम गवर्नर का भव्य स्वागत किया और कार्यक्रम में आने के लिए आभार प्रकट किया। बच्चे अपने बीच महामहिम गवर्नर को देखकर बेहद उत्साहित और खुश नजर आए सभी बच्चों ने देश भक्ति गीत गाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में सैकड़ो बच्चों ने देश भक्ति गीत गाया और डांस किया। केंद्र में सिलाई सीख रही महिलाओं ने गवर्नर का स्वागत किया। बच्चों और महिलाओं ने कहा महामहिम के आने से हमें बेहद खुशी हुई। समय-समय पर हमारा समर्पण ट्रस्ट महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है।