बिलासपुर

दहेज लोभियों की शर्मनाक हरकत : सगाई के बाद 30 लाख की मांग, असमर्थता जताने पर रिश्ता तोड़ा, FIR दर्ज …

बिलासपुर। दहेज प्रथा के खिलाफ सख्त कानून और जागरूकता अभियान के बावजूद समाज में लोभियों की मानसिकता नहीं बदली है। ताजा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन क्षेत्र का है, जहां एक युवती की सगाई के बाद उसके मंगेतर और उसके परिवार ने 30 लाख रुपये की मांग कर दी। जब लड़की के परिवार ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई, तो लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया।

कैसे बढ़ी दहेज की मांग? : सुकमा निवासी शेख तसवर के परिवार ने विवाह का प्रस्ताव रखा था, जिसे दोनों पक्षों ने सहमति से स्वीकार किया। जुलाई 2023 में जब लड़के का परिवार बिलासपुर आया, तो शादी की बातचीत पक्की हुई। इसके बाद अप्रैल 2024 में रायपुर में सगाई का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें दोनों पक्षों के रिश्तेदार शामिल हुए।

सगाई के दौरान लड़की के परिवार ने अपने भावी दामाद को तीन लाख रुपये नगद, एक सोने की अंगूठी और 21 हजार रुपये भेंट स्वरूप दिए। इसके अलावा, शादी की तैयारियों के तहत कुछ घरेलू सामान भी लड़के के घर भेजा गया था। लेकिन शादी से पहले ही लड़के के परिवार का असली चेहरा सामने आ गया।

दहेज न देने पर रिश्ता तोड़ा : युवती के अनुसार, सगाई के बाद उसके मंगेतर शेख तसवर, पिता शेख औलिया, सास कासिम बी, जेठ शेख जाकिर और जेठानी नगमा ने 30 लाख रुपये की मांग रखी। उन्होंने यह रकम अपने कर्ज चुकाने के लिए मांगी थी। जब लड़की के परिवार ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई, तो लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया।

मानसिक आघात से जूझ रहा परिवार : इस घटना के बाद युवती और उसका परिवार मानसिक आघात से गुजर रहा है। समाज में बदनामी होने के कारण युवती का विवाह प्रभावित हो गया। आखिरकार, पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दहेज प्रथा के खिलाफ कड़ा संदेश जरूरी : यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि दहेज प्रथा समाज में गहरे तक जड़ें जमाए हुए है। ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई और समाज में जागरूकता फैलाने की जरूरत है, ताकि बेटियों को इस मानसिक प्रताड़ना से बचाया जा सके। पुलिस की जांच के बाद उम्मीद है कि आरोपियों को कानून के तहत सख्त सजा मिलेगी और यह मामला समाज में एक सख्त संदेश देगा।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!