अम्बिकापुर

थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, शांति और सौहार्द के साथ मोहर्रम मनाने की समिति में बनी सहमति


बैठक में सीतापुर तहसीलदार,थाना प्रभारी एवं सीतापुर क्षेत्र के सदर व गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार रहे मौजूद।।

थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, शांति और सौहार्द के साथ मोहर्रम मनाने की समिति में बनी सहमति


आगामी 17 जुलाई को मुस्लिम समुदाय मोहर्रम मनायेंगे, इस संबंध में सीतापुर प्रशासन ने आज थाना परिसर में 3 बजे शांति समिति की बैठक आहूत की। बैठक में सीतापुर तहसीलदार रामराज सिंह एवं SI आर आर भगत द्वारा शांति और सौहार्द के साथ मोहर्रम मनाने की अपील कर, हथियारों पर प्रतिबंध, बिजली कुचालक डंडों में झंडे लगाने, यातायात नियमों का पालन इत्यादि पर चर्चा हुई और समिति में शांति और सौहार्द से मोहर्रम मनाने पर सहमति बनी।

इस दौरान सीतापुर क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के समस्त सदर से गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button