रायगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : पहले चरण का मतदान 17 फरवरी को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक , केंद्रों पर ही होगी मतगणना…

रायगढ़, 16 फरवरी 2025। रायगढ़ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सोमवार, 17 फरवरी को संपन्न होगा। इस चरण में रायगढ़ और पुसौर विकासखंड के ग्राम पंचायतों में मतदान किया जाएगा। चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के नेतृत्व में पूरी तैयारी कर ली गई है।

मतदान दलों को रवाना किया गया : मतदान दलों को 16 फरवरी की सुबह मतदान सामग्री वितरित कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। रायगढ़ ब्लॉक के मतदान कर्मियों को शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम से और पुसौर ब्लॉक के कर्मियों को जनपद पंचायत परिसर पुसौर से रवाना किया गया।

मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक संपन्न होगा। मतदान समाप्त होते ही मतदान केंद्रों पर ही मतगणना की जाएगी और परिणाम जारी किए जाएंगे।

चार महत्वपूर्ण पदों के लिए होगा मतदान : मतदाता इस चुनाव में चार महत्वपूर्ण पदों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे-

  1. पंच (ग्राम पंचायत स्तर)
  2. ग्राम पंचायत सरपंच
  3. जनपद पंचायत सदस्य
  4. जिला पंचायत सदस्य

रायगढ़ ब्लॉक: 200 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग : रायगढ़ ब्लॉक में 200 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां 84 ग्राम पंचायतों, 21 जनपद पंचायत क्षेत्रों और 2 जिला पंचायत क्षेत्रों के लिए वोटिंग होगी।

रायगढ़ ब्लॉक में 25 जनपद पंचायत सदस्य पदों में से 4 पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है, इसलिए शेष 21 पदों के लिए मतदान होगा। इसी प्रकार, 3 जिला पंचायत क्षेत्रों में से 1 पर निर्विरोध निर्वाचन होने के कारण 2 क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा।

पुसौर ब्लॉक : 194 मतदान केंद्रों पर वोटिंग : पुसौर ब्लॉक में 194 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां 89 ग्राम पंचायतों, 24 जनपद पंचायत क्षेत्रों और 3 जिला पंचायत क्षेत्रों (क्षेत्र क्रमांक 4, 5, 6) के लिए मतदान होगा। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

बैलेट पेपर से होगा मतदान, मतपत्र होंगे अलग-अलग रंग के : राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से संपन्न होगा। हर पद के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र होंगे—

  • पंच – सफेद
  • ग्राम पंचायत सरपंच – नीला
  • जनपद पंचायत सदस्य – पीला
  • जिला पंचायत सदस्य – गुलाबी

तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव : रायगढ़ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे-

  • पहला चरण: 17 फरवरी (रायगढ़ और पुसौर)
  • दूसरा चरण: 20 फरवरी (खरसिया और धरमजयगढ़)
  • तीसरा चरण: 23 फरवरी (लैलूंगा, तमनार और घरघोड़ा)

चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए अधिकारियों की कड़ी निगरानी में मतदान संपन्न होगा।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button