तमनार : सरपंच पति की गुंडागर्दी, सभ्यता की हद पार कर ग्रामसचिव के साथ मारपीट ; FIR दर्ज…जाने पूरा मामला
तमनार। कार्तिक राम पोर्ते : तमनार तहसील अंतर्गत ग्रामपंचायत खुरूषलेंगा में 25 सितंबर 2024 को सरपंच पति के द्वारा पंचायत सचिव के साथ गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए मारपीट करने व जान से मार देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना के बाद सचिव ने तमनार थाना में जा कर खुरूषलेंगा सरपंच पति जगन्नाथ राठिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी है।
मिली जानकारी के अनुसार सचिव ने बताया कि वह समकेरा का निवासी है, व वर्तमान में ग्राम पंचायत खुरूसलेंगा का सचिव पदपर कार्यरत है। दिनांक 25.09.2024 के दोपहर करीबन 03.30 बजे पंचायत भवन खुरूसलेंगा में मतदाता सूची का काम चल रहा था उसी समय सरपंच पति जगन्नाथ राठिया, पंच और उपसरपंच के साथ पंचायत भवन पास आये और प्रायमरी स्कूल हाता निर्माण कार्य को दरवाजा लगाकर पूर्ण कर चुका मेरा चेक बना दो कहने लगा। जिस राशि का वह बात कर रहे उक्त राशि का भुगतान ढाई वर्ष पूर्व सचिव द्वारा किया जा चुका है।
पीड़ित सचिव द्वारा अपने आवेदन में लेख कराया गया है की सरपंच पति द्वारा गुस्से में आगबबूला होकर असभ्यता की सारी हदें पार करते हुए गंदी गंदी गाली गलौज देने के साथ जान से मारने की धमकी देते हुये पास में रखे प्लास्टिक के कुर्सी से तीन-चार बार मारा जिससे सचिव के बांये हाथ की कलाई पर चोट आया है। घटना को मारपीट करते गांव के चमार सिंह टोप्पो, मंगल साय, संतोषी सिदार लोग देखे व बीच बचाव करने का प्रयास किया गया , जिसके बाद ग्रामसचिव द्वारा थाना जाकर अपराध पंजीबध्द करवाया गया है।
बहरहाल तमनार पुलिस ने आवेदन के अवलोकन पश्चात 296, 351(2),115 (2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है।