तमनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पालीघाट चेकिंग प्वाइंट पर सात भारी वाहनों से अवैध आयरन ओरे जब्त…

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे सघन गश्त एवं निगरानी अभियान के तहत तमनार थाना पुलिस ने एक अहम सफलता हासिल की है। 16 अप्रैल की रात, थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पालीघाट चेकिंग पाइंट पर की गई कार्रवाई के दौरान सात भारी वाहनों से अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा आयरन ओरे जब्त किया गया।
इन वाहनों से खनिज का परिवहन बिना किसी वैध दस्तावेज के किया जा रहा था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी ट्रकों को मौके पर ही रोक लिया और संबंधित चालकों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 106(1) के अंतर्गत पृथक-पृथक इस्तगासे दायर किए।
इस कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज के साथ प्रधान आरक्षक हेमन पात्रे, आरक्षक विपिन पटेल और भूपेश राठिया की सक्रिय भूमिका रही।
जब्त किए गए वाहन और चालकों का विवरण :
- नणेशन पी.के. (57 वर्ष), निवासी पैतन दुराई, तमिलनाडु – वाहन क्रमांक: TN 88 J 5699
- राजू (43 वर्ष), निवासी वाड़पड़ी, तमिलनाडु – वाहन क्रमांक: TN 28 BA 6717
- सुरेश (38 वर्ष), निवासी कलागुरची, तमिलनाडु – वाहन क्रमांक: TN 88 L 1899
- संजीत सिंह (38 वर्ष), निवासी राउरकेला, ओडिशा – वाहन क्रमांक: OD 14 AF 3484
- मधुसूदन साव (35 वर्ष), निवासी सरत पटना, ओडिशा – वाहन क्रमांक: OD 14 AC 4061
- अमेरिकन यादव (38 वर्ष), निवासी बड़खा राजपुर, बिहार – वाहन क्रमांक: OD 14 T 6129
- बलदेव राय (36 वर्ष), निवासी कटसा, बिहार – वाहन क्रमांक: OD 14 Z 9046
पुलिस की सख्ती जारी : पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और तस्करी पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाईयां लगातार जारी रहेंगी।
यदि आप चाहें तो इसी रिपोर्ट को प्रेस विज्ञप्ति या सोशल मीडिया अभियान की भाषा में भी ढाल सकता हूँ।