रायगढ़

तमनार : ग्राम समकेरा में अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, 20 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़ ।  थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर के नेतृत्व में तमनार पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही जारी है । इसी क्रम में कल दिनांक 04.06.2024 को माईनर एक्ट की कार्यवाही के लिये तमनार पुलिस द्वारा ग्राम गोहडीडीपा, महलोई, समकेरा, खुरूसलेंगा, रायपारा, धौराभांठा जाकर मुखबीरों से गांव की गतिविधियों के संबंध में जानकारी लिया गया ।

इसी दरम्यान तमनार पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम समकेरा में कृष्णा चौहान अपने घर पर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री कर रहा है । तत्काल पुलिस टीम मौके पर जाकर रेड कार्रवाई किया गया जिसमें आरोपित कृष्णा चौहान से 20 लीटर क्षमता  वाले  डिब्बा मंल रखा करीबन 15 लीटर महुआ शराब (किमती ₹3,000) एवं शराब बिक्री रकम ₹100 की जप्ती की गई है ।

आरोपी कृष्णा चौहान पिता स्व. अमरसाय चौहान उम्र 51 वर्ष सा. समकेरा थाना तमनार जिला रायगढ़ के कृत्य पर थाना तमनार में अप.क्र. 151/24 धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक संतोष कुमार कुर्रे, आरक्षक भीष्मदेव सागर और अनूप मिंज शामिल थे ।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button