रायगढ़

तमनार : गणेश ट्रेडर्स में लगी भीषण आग, करोड़ों का समान जलकर हुआ खाक, जांच में जुटी पुलिस…

रायगढ़। जिले के तमनार तहसील अंतर्गत ग्राम मिलूपारा में स्थित गणेश ट्रेडर्स नाम के दुकान में 18 अक्टूबर की रात समय लगभग 11 से 12 बजे के बीच अचानक से आग लग गई जिससे दुकान में रखा सारा समान जलकर खाक हो गया। इस घटना की जानकारी जब दुकान के मालिक को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना तमनार थाने में दी और तमनार तहसीलदार को भी सूचना दे दी।

प्राप्त जानकारी अनुसार दुकान के अंदर अज्ञात कारणों से आग तो लगी है पर दुकान के बाहर स्थित बरामदे का बल्ब और शॉप नेम बोर्ड का लाइट वीडियो में अब भी चालू नजर आ रहा है जिससे शार्ट सर्किट होने की संभावना कम ही नजर आ रही है, दुकान मालिक के एक परिजन संतोषी डनसेना ने हमें कॉल करके बताया की यह दुकान बड़ी दुकान होने के साथ ही नई दुकान है जहाँ करोड़ों का हार्डवेयर सामान रखा हुआ था और दुकान का बीमा भी नहीं हो पाया था वहीं उन्होंने किसी के द्वारा दुर्भावना पूर्वक आगजनी की घटना को अंजाम देने की संभावना भी जताई है।

बताया जा रहा है कि उक्त घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है पर करोड़ों का सामान जल कर राख हो गया है। यह घटना बिजली के शार्ट सर्किट से हुई या किसी अन्य कारण से इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, बहरहाल तमनार पुलिस मौके पर पहुंच कर आग लगने के कारणों की जाँच करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button