रायगढ़

तमनार : किराना दुकान में गांजा बेचने की सूचना पर तमनार पुलिस ने की कार्यवाही, आधा किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़। दिनांक 20/07/2024 के शाम थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर को मुखबीर से ग्राम बिजना का जाहीर खान अपने किराना दुकान में अवैध रूप से गांजा बिक्री करने की सूचना मिली । थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाने से सहायक उप निरीक्षक नरसिंग यादव के हमराह स्टाफ कार्यवाही के लिए रवाना किया गया ।

पुलिस टीम तत्काल ग्राम बिजना जाकर  संदेही के दुकान पर रेड किया गया । जहां मौजूद मिले जाहीर खान को गांजा रेड की जानकारी देकर विधिवत संदेही की तलाशी लेकर फोर्स की तलाशी दी गई और दुकान की तलाशी लिया गया जिसमें किराना दुकान के पीछे दीवाल में बने गड्ढा में जाहीर खान द्वारा छुपा कर रखे प्लास्टिक पन्नी में मादक पदार्थ गांजा को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। जप्त गांजा का वजन 550 ग्राम कीमती ₹2700 का पाया गया ।

आरोपी द्वारा अवैध बिक्री के लिए गांजा रखना पाए जाने पर आरोपी जहीर खान पिता जाफर खान उम्र 20 साल निवासी ग्राम बिजना थाना तमनार के विरुद्ध अपराध क्रमांक 192/ 2024 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । गांजा रेड की कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, सहायक उप निरीक्षक नरसिंग नाथ यादव, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक भीष्म देव सागर और सनंत कुमार शामिल थे ।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!