रायगढ़

तमनार : एसडीएम की समझाईश नहीं आयी काम, ग्रामीण बोले-विधिवत बनाकर दीजिए रोड, तब होगा आंदोलन समाप्त…

रायगढ़। जिला के तमनार ब्लॉक में ग्रामीण बदहाल सड़क को बनवाने के लिए अड़ गए हैं। पिछले करीब 54 घंटे से कई गांव के ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। गारे स्कूल के पास शुक्रवार की सुबह दस बजे से इनका आंदोलन शुरू हुआ। ऐसे में कल शाम करीब सात बजे तमनार एसडीएम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आंदोलन समाप्त करने के लिए समझाईश देने लगे कि सड़कों से मिट्टी हटाकर व्यवस्थित कर दिया गया है, पर ग्रामीणों का कहना था कि मिट्टी हटाने से काम नहीं चलेगा। पानी गिरेगा फिर से कीचड़ होगा। उन्होंने कहा कि व्यवस्थित और विधिवत रोड बनाकर दीजिए। जिसके बाद ग्रामीणों के नहीं मनाने पर एसडीएम, तहसीलदार वापस लौट गए।

ग्रामीणों ने बताया कि अनिश्चितकालीन आंदोलन को दो दिनों से अधिक समय हो चुका है और ग्रामीण वहीं रात में सोते हैं और सुबह फिर से धरना में बैठ जाते हैं। सुबह महिलाओं की काफी भीड़ इस आंदोलन में हो रही है और सड़क को लेकर नारे भी लगा रहे हैं।

आंदोलन के पहले दिन लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार उन्हें समर्थन देने पहुंची थी। वहीं रविवार को भी लैलूंगा विधायक यहां पहुंचकर आंदोलन में शामिल हुई और उन्होंने ग्रामीणों की मांगो को भी जायज ठहराते हुए कहा कि कल से यह आंदोलन हुकराडीपा चैक तमनार में किया जाएगा।

समाजिक कार्यकर्ता राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पहले चार गांव के लोग इस आंदोलन में थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि रविवार को पेलमा, उरबा, गारे, हिंछर, लालपुर, मिलुपारा, कोसमपाली, पाता, मुड़ागांव, सराईटोला गांव के सैकड़ों ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

तमनार एसडीएम डीसी मोर्य ने बताया कि वे शनिवार की शाम को धरनास्थल पर गए थे। ग्रामीणों को बताया कि रोड से मिट्टी हटा दिया गया है, लेकिन इससे वे संतुष्ठ नहीं हुए और कुछ अलग अलग समस्याओं को भी रखे, लेकिन उनके लिए उन्हें विधिवत आवेदन देने की बात कही गई। ताकि उनकी समस्या दूर हो सके।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button