तमनार : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला; मौके पर मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम…
रायगढ़। मौत का डगर कहे जाने वाले घरघोड़ा, लैलूंगा और तमनार क्षेत्र की सड़को पर दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर से तमनार थाना क्षेत्र के लिबरा गांव के पास भारी वाहन की चपेट में आने से एक बाईक सवार व्यक्ति की के खून से सड़क लहूलुहान हो गया। घटना की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुँची। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है। सूचना पर तमनार पुलिस मौके पर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार मूलतः ग्राम समकेरा के निवासी दिवाकर गुप्ता की शादी कुधरीपारा में हुई थी। शादी के बाद पिछले कुछ वर्षों से दिवाकर गुप्ता लिबरा में ही बस गए थे। आज काम के सिलसिले में दिवाकर गुप्ता अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे तभी अचानक एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन की ठोकर से दिवाकर बाइक समेत इस कदर गिरा की जमीन पर कुछ देर तड़पने के बाद उसकी सांसों की लड़ियां बिखर गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है।
हादसे के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर मृतक की लाश रखकर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों ने सड़क पर भारी वाहनों से हो रही हादसों का विरोध करते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। उनका कहना है कि सड़क बनने के बाद उन्होंने तेज रफ्तार वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए ब्रेकअप बनवाने की मांग की थी, लेकिन उनकी मांग को एसडीएम ने अनसुना कर दिया। इस अनदेखी के परिणामस्वरूप आज एक परिवार का चिराग बुझ गया है।