जशपुर

“ठगी का तांडव खत्म :  जशपुर पुलिस की फुल एक्शन एंट्री, बिहार से आए ठगों का खेल चौपट…!”

जशपुर । 23 मई 2025। “पहले भरोसा जीतते हैं, फिर गहना खींचते हैं… लेकिन इस बार पुलिस ने उनकी स्क्रिप्ट ही जला दी!”

कभी ‘गहना साफ’ तो कभी ‘बिना चार्ज सेवा’ की मीठी बातें… और फिर पल भर में जीवनभर की पूंजी गायब!
लेकिन जशपुर पुलिस ने इस बार ऐसा दांव खेला कि बिहार के शातिर ठग सलाखों के पीछे और उनके ‘ठग गुरु’ बौखलाए घूम रहे हैं।

कैसे हुआ पर्दाफाश : प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडे को जोकारी गांव में दो संदिग्ध बाइक सवार दिखे—हाव-भाव और चाल ढाल में वही ठगपना!
सवाल-जवाब में पसीने छूटे और सच निकल आया :
“हाँ साहब, हम वही हैं, जो जेवर चमकाने का ड्रामा कर के गहने पार करते हैं!”

ऐसा तंत्र, जो हर महिला को निशाना बनाता :

  • पहले एक मामूली गहना चमका कर भरोसा जीतते
  • फिर कीमती गहनों को सफाई के नाम पर ‘पाउच’ में डालते
  • और लौटाते थे नकली जेवर – असली लेकर निकल जाते चुपचाप!

शातिरपन इतना कि पीड़िता को भनक तक नहीं लगती… लेकिन इस बार खुद जाल में फंस गए!


कहां-कहां मचाई थी ठगी की दहशत?

  • कुसुमताल (कांसाबेल) – वृद्ध महिला से सोने की चेन और टॉप्स
  • पतराटोली (दुलदुला) – महिलाओं से मंगलसूत्र, ढोलना, जितिया आदि

क्या-क्या बरामद हुआ?

  • Apache बाइक – ठगी में प्रयुक्त
  • सोने की चेन, नकली जेवर, केमिकल
  • ठगों की डायरियां और नकली रसीदें

कुल जब्ती: ₹2.5 लाख से ज्यादा की कीमत!


कौन हैं ये ठग?

  • अशोक साव (62) – गिरोह का गुरु, ठगी का अनुभवी खिलाड़ी
  • धीरज साव (25) – अगली पीढ़ी का ठग, सफाई में माहिर

ठिकाना: भागलपुर, बिहार | पेशा: लोगों की मेहनत की कमाई चुराना!


कानूनी शिकंजा कस चुका है!

  • धारा BNS 318(4), 3(5) के तहत केस दर्ज
  • आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल रवाना
  • और भी कड़ियां जोड़ने में जुटी पुलिस – अंतरराज्यीय नेटवर्क की बड़ी जांच शुरू

जशपुर पुलिस – चौकस, चक्रव्यूहभेदी, और ठगों की दुश्मन!

SSP शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चल रही निगरानी अभियान का यह बड़ा नतीजा है।
DSP विजय सिंह राजपूत, TI राकेश यादव, SI सुनील सिंह सहित टीम ने दिखाया –
“पुलिस जब जागती है, तो अपराध कांपते हैं!”


पुलिस की जनता से अपील – “चमक-धमक के झांसे में मत आइए!”

“कोई अजनबी गहना साफ करने आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपके सोने से ज्यादा कीमती आपकी सुरक्षा है!”


जशपुर पुलिस का संदेश साफ है – ठग चाहे बिहार से आए हों या बंगाल से, अब यहां उनकी ‘दाल’ नहीं गलने वाली!


अगर आप चाहें तो इसे वीडियो एंकर स्क्रिप्ट, वायरल कैप्शन, या WhatsApp न्यूज अलर्ट के रूप में भी तैयार कर सकता हूँ। बताइए कैसे चाहिए?

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!