रायगढ़

टांगी से किया जानलेवा हमला! जोबी पुलिस ने घरेलू रंजिश में हिंसक हमले के चार आरोपियों को भेजा जेल…

रायगढ़।  घरेलू रंजिश अब खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई है। जोबी चौकी क्षेत्र के ग्राम कोठीकुंडा में हुई एक सनसनीखेज वारदात में एक महिला के पति पर उसके ही बेटे और रिश्तेदारों ने सरेराह धारदार टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। खून से लथपथ पीड़ित को ग्रामीणों ने किसी तरह बचाया। जोबी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें गैर-जमानती धाराओं में न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

सक्ती निवासी 45 वर्षीय श्रीमती सुकमति साहू, जो तिहारू साहू की दूसरी पत्नी हैं, 7 जुलाई को अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर कोठीकुंडा से होते हुए मसनिया कला लौट रही थीं। बेटे विकास साहू के घर के सामने पहुंचे ही थे कि तिहारू की पहली पत्नी जानकी साहू ने रास्ता रोक लिया। उनके साथ उनकी बहन भी थी। पहले गाली-गलौच हुई, फिर धक्का-मुक्की और देखते ही देखते पूरा मामला हिंसा में बदल गया।

शिकायत के मुताबिक, मौके पर बेटा विकास साहू और तिहारू का साला भुनेश्वर साहू भी आ धमके। दोनों ने मां-बहन की गालियां देते हुए बर्बर पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच विकास ने हाथ में पकड़ी टांगी से तिहारू पर हमला कर दिया। तिहारू की आंख के ऊपर, भुजा, जांघ और पैर में गंभीर चोटें आईं। लहूलुहान हालत में उन्हें तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया।

चौकी प्रभारी उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर ने तत्काल गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की:

🔸 भारतीय न्याय संहिता की धाराएं: 118(1), 126(2), 296, 3(5)
🔸 अपराध क्रमांक: 373/2025
🔸 चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी :

  1. विकास साहू (23 वर्ष), कोठीकुंडा
  2. भुनेश्वर साहू (38 वर्ष), तिउर, थाना खरसिया
  3. जानकी साहू (45 वर्ष), कोठीकुंडा
  4. जया साहू (33 वर्ष), भागोड़ीह, थाना खरसिया (वर्तमान पता तिउर)

जोबी पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई से एक बड़ा पारिवारिक विवाद और खूनखराबा समय रहते थम सका। घायल तिहारू साहू का इलाज जारी है और पुलिस अब मामले की गंभीर जांच कर रही है कि हमला पूर्व नियोजित था या अचानक उग्र विवाद का परिणाम।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!