रायगढ़

जूटमिल पुलिस की हैट्रिक कार्रवाई : तीसरी नाबालिग बालिका सकुशल बरामद, आरोपी सलाखों के पीछे…

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में जूटमिल पुलिस ने एक हफ्ते में तीसरी बार लापता नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर नया कीर्तिमान रच दिया है। लगातार तीन सफल ऑपरेशनों ने जिलेभर में बालिका सुरक्षा को लेकर जनता के मन में विश्वास और अपराधियों के बीच खौफ पैदा कर दिया है।

ताजा मामला 20 फरवरी का है, जब एक नाबालिग बालिका रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। परिजनों ने 27 फरवरी को थाना जूटमिल में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जाँच शुरू की गई। अनुसंधान में खुलासा हुआ कि भूपदेवपुर निवासी नितेष कुमार पटेल (25 वर्ष) बालिका को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया था। आरोपी घर से फरार था, जिस पर पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया।

सूचना मिलते ही पुलिस ने किया बिजली जैसी त्वरित कार्रवाई : जब जानकारी मिली कि आरोपी पूंजीपथरा क्षेत्र के एक प्लांट में काम की तलाश में है, तो थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई की। आरोपी को धरदबोचने के साथ ही पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया।

मेडिकल और बयान के बाद आरोप और सख्त हुए : बालिका के बयान और मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी पर धारा 64(2)(ड) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत गंभीर आरोप जोड़े गए। आरोपी को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

एक सप्ताह में तीसरी बड़ी सफलता : जूटमिल पुलिस की यह तीसरी सफलता न केवल एक मिशन की तरह दिखाई दे रही है, बल्कि यह स्पष्ट संकेत भी देती है कि रायगढ़ पुलिस अब ‘एक्शन मोड’ में है। महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर रायगढ़ पुलिस की “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति अब सिर्फ कागजों की बात नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत बन चुकी है।

संदेश साफ है – अपराधियों की अब खैर नहीं : रायगढ़ पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर महिला और बालिका सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। हर शिकायत पर त्वरित, निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई होगी — यही नया पुलिसिंग मंत्र है, जो रायगढ़ को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button