गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

जीपीएम : कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, दायित्व निवर्हन में लापरवाही बरतने मामले में 6 छात्रावास अधीक्षकों की वेतन वृद्धि रुकी…

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही।  जिले के मरवाही विकासखंड स्थित 6 छात्रावासों के अधीक्षकों की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने यह कार्रवाई छात्रावास अधीक्षकों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण की गई है।

गौरतलब है कि कलेक्टर श्रीमती मंडावी द्वारा मरवाही विकासखण्ड के प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास एवं बालक छात्रावास सिवनी, प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास एवं बालक छात्रावास निमधा और पोस्ट-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास एवं बालक छात्रावास मरवाही का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षकों की अनुपस्थिति, छात्रावासों में सुविधाओं की कमी तथा छात्रावास में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाए जाने के कारण संबंधित छात्रावास अधीक्षकों को नोटिस जारी किया गया था। छात्रावास अधीक्षक सुश्री श्रद्धा भोई, श्री राकेश प्रजापति, श्रीमती सुनीता मरावी, श्री राजेश तिवारी, श्रीमती गायत्री और श्री भगवान सिंह पैकरा द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण उक्त सभी की असंचयी प्रभाव से एक-एक वेतन वृद्धि रोकने आदेश जारी किया है।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!