जशपुर : “शराब के नशे में ट्रैफिक जवान को धमकाया, कॉलर पकड़ा, गाली दी – अब सीधे सलाखों के पीछे…!”

जशपुर, 6 मई 2025। कानून के साथ पंगा? अब भुगतना होगा अंजाम! जशपुर जिले के कुनकुरी में दो युवकों ने शराब के नशे में ट्रैफिक पुलिस से बदसलूकी कर डाली – धमकाया, धक्का दिया, गालियाँ बकीं और वर्दी उतरवाने की गीदड़भभकी तक दे डाली। लेकिन इस बार पुलिस ने दिखा दिया कि छत्तीसगढ़ में अब कानून की गरिमा से खेलने वालों की खैर नहीं!
घटना का विस्फोटक खुलासा: 5 मई की शाम 4:30 बजे, कुनकुरी बस स्टैंड रोड पर यातायात आरक्षक निरोज कुजूर अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। तभी हुंडई एसेट कार (CG14LW9087) को बीच सड़क पर खड़ा देख उन्होंने ट्रैफिक खुलवाने के लिए कार हटाने को कहा। जवाब में कार से उतरते ही दो युवक नवीन साय और दीपक पाठक ने ट्रैफिक जवान को खुलेआम धमकाते हुए कहा –
“तुम कौन होते हो रोकने वाले? वर्दी उतरवा देंगे! जान से मारकर फेंक देंगे!”
इसके बाद शुरू हुई गाली-गलौज, कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की और पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन ज़मीन पर पटकना – यह सारी हरकतें एक वर्दीधारी के साथ, उसके कर्तव्य निर्वहन के दौरान हुईं।
पुलिस का जवाब : कानून का हथौड़ा चला –
- दोनों आरोपियों को तत्काल हिरासत में लिया गया।
- BNS की धारा 296, 115(2), 351(2), 132, 121(1) और 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज।
- मेडिकल परीक्षण में शराब पीकर वाहन चलाना सिद्ध – मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला दर्ज, ₹10,000 का जुर्माना।
- ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू।
- दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
SSP शशि मोहन सिंह ने दी कड़ी चेतावनी :
“कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों की अब खैर नहीं! छत्तीसगढ़ पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
यह सिर्फ खबर नहीं – एक संदेश है : नशे में धुत, अहंकार में चूर और गुंडई पर आमादा तत्वों को जशपुर पुलिस का दो टूक जवाब – अब सीधे जेल यात्रा पर भेजे जाओगे! क्योंकि अब वर्दी से उलझना, सीधे सलाखों से टकराना है।