जशपुर

जशपुर : मो. गुलाम सरवर द्वारा शादी का झांसा देकर युवती को राजस्थान ले जाने कि कोसिश नाकाम; आरोपी गिरफ्तार…

जशपुर। पुलिस ने 18 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर राजस्थान ले जाने की कोशिश करने वाले आरोपी मो. गुलाम सरवर (27 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 87 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले का विवरण : शिकायत: 2 जनवरी 2025 को आस्ता थाना क्षेत्र के एक 45 वर्षीय पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 18 वर्षीय पुत्री सुबह 8 बजे जशपुर कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई।

जांच :  पुलिस अधीक्षक जशपुर, श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी आस्ता के नेतृत्व में साइबर सेल की सहायता से एक टीम गठित की गई। जांच के दौरान सूचना मिली कि युवती अंबिकापुर में है और आरोपी उसे राजस्थान ले जा रहा है।

गिरफ्तारी :  सरगुजा पुलिस और साइबर पुलिस की टीम ने अंबिकापुर बस स्टैंड पर युवती को बरामद किया और आरोपी मो. गुलाम सरवर को हिरासत में लिया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे उसकी इच्छा के विरुद्ध शादी करने के लिए राजस्थान ले जा रहा था।

आरोप :  आरोपी के खिलाफ धारा 87 भा.दं.सं. के तहत अपराध दर्ज किया गया और 4 जनवरी 2025 को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक का बयान : पुलिस अधीक्षक जशपुर, श्री शशि मोहन सिंह ने बताया, “मो. गुलाम सरवर के बारे में पता चला है कि वह नशे का आदी है और युवती को दबावपूर्वक शादी करने का प्रलोभन देकर अपने साथ ले जा रहा था। साइबर और अंबिकापुर पुलिस की सहायता से युवती को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।”

पुलिस टीम के सदस्य : प्रकरण की विवेचना और आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक संतोष सिंह, महिला प्र.आर. 485 रीना यादव, आरक्षक अम्बुंज सिंह, आरक्षक जगनारायण, और साइबर सेल से उप निरीक्षक नसरूद्दीन अंसारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button