जशपुर

जशपुर में हाथी का तांडव, हमले में चार लोगों की मौत, रात 12 बजे मचाया उत्पात…

जशपुर। जिले के बगीचा नगर पंचायत अंतर्गत गम्हरिया इलाके में दंतैल हाथी ने बीती रात चार लोगों को कुचलकर मार डाला। मरने वालों में 3 लोग एक ही परिवार के थे। वहीं, एक व्यक्ति पड़ोस का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि रात में हाथी ने घर को भी तोड़ दिया। शुक्रवार देर रात 12 बजे हाथी ने हमला किया। घर में सो रहे दो भाइयों और बच्ची को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। शोर सुनकर पड़ोस का एक युवक बाहर निकला तो उस पर भी हाथी ने हमला कर दिया। मृतकों में रामकेश्वर सोनी (35 वर्ष), उसकी बेटी रवीता सोनी (9 वर्ष), रामकेश्वर का भाई अजय सोनी (25 वर्ष) और पड़ोसी अश्विन कुजूर (28 वर्ष) शामिल हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि रात में हाथी मित्र दल की गाड़ी भी आई थी। वे कुछ समझ पाते, इससे पहले ही हाथी ने हमला कर दिया। रात में लाइट नहीं थी। लगातार बिजली कटौती होने से गांव अंधेरे में डूबा रहता है। अगर लाइट होती तो हाथी नजर आ जाता और लोगों की जान बच जाती।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी ने सबसे पहले रामकेश्वर सोनी और बेटी रवीता पर हमला किया था। जब उन्होंने चीखना-चिल्लाना शुरू किया तो रामकेश्वर के भाई अजय को लगा कि झगड़ा हो रहा है। झगड़ा छुड़ाने के लिए वो जब वहां पहुंचा तो हाथी ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान तीनों की चीख सुनकर पड़ोसी अश्विन भी यही सोचकर वहां पहुंचा था।

रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने घटना में आसमायिक मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए वन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है कि मृतकों के परिजनों को शासन से मिलने वाली सभी लाभ मृतक के परिजनों को दे। क्षेत्र में हो रही घटनाओ को रोकने के लिए सुरक्षा के लिए ब्यापक कदम उठाये।
जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने संवेदना व्यक्त की व घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुवे वन अमला को निर्देशित किया है कि जल्द ही हाथी से बचाव और सुरक्षा संबंधी व्यापक कदम उठाएं और मृतकों के परिजनों को शासन से मिलने वाला सहायता राशि उपलब्ध कराएं।
हाथी के हमले से ग्रामीणों की आसमायिक मौत पर सालिक साय ने शोक जताते हुए , स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया है कि, बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 09 गम्हरिया में हाथी के हमले से घटित घटना पर अनु.जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जशपुर जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने मृतक परिवार के. प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया है।

DFO जितेंद उपाध्याय ने बताया कि वन विभाग और हाथी मित्र दल लगातार हाथियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, लेकिन जिस दंतैल हाथी ने हमला किया है, इसकी आदत घर तोड़ना और इंसानों पर हमला करने की हो गई है। जिले में 4 वन परिक्षेत्र में 38 हाथी घूम रहे हैं। इस हाथी को दूसरे जगह शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है। आगे DFO ने बताया कि चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, मृतकों के परिवारों को 25-25 हजार तत्काल मुआवजा राशि दी गई है। आगे भी उनकी मदद की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!