जशपुर में महिलाओं की अस्मिता रौंदने वाला दरिंदा गिरफ्तार ; जशपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, गैंगस्टर के बेटे को भेजा गया जेल…

जशपुर, 21 मई 2025। जशपुर जिले में कानून को ठेंगा दिखाकर एक युवती को अगवा कर उस पर बर्बरता की सारी हदें पार करने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी रितेश प्रताप सिंह उर्फ लक्की, कुनकुरी क्षेत्र के कुख्यात निगरानी बदमाश संजीव सिंह राजपूत का पुत्र है, जिसने पहले भी इसी युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में जेल की हवा खाई थी।
दरिंदगी की रूह कंपा देने वाली दास्तान : पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी रितेश प्रताप सिंह ने 17 मई 2025 को पुनः उसे शादी का झांसा देकर अपनी बाइक में बैठाया और बादलखोर के जंगलों में ले गया। वहां उसने युवती के साथ गाली-गलौज करते हुए लकड़ी के टुकड़ों से बेरहमी से मारपीट की। फिर वह पीड़िता को अपने घर कुनकुरी ले गया, जहां लगातार उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा।
इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित अपने रिश्तेदार के घर ले जाकर छिपाया, जहां उसकी क्रूरता और भी भयावह हो गई। उसने सिगरेट से पीड़िता के गुप्तांगों को जलाया, उसके शरीर को दांतों से नोच-नोच कर कई स्थानों पर घाव कर दिए और आंख के नीचे भी गंभीर चोट पहुंचाई।
थाने में रिपोर्ट, तत्परता से कार्रवाई : किसी तरह जान बचाकर पीड़िता अपनी मां के साथ सिटी कोतवाली जशपुर पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। चूंकि घटनास्थल थाना नारायणपुर क्षेत्र अंतर्गत आता है, इसलिए मामला वहां स्थानांतरित कर जांच शुरू की गई। आरोपी रितेश प्रताप सिंह के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 296, 115(2), 118, 64 व 62 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे हिरासत में ले लिया गया।
कबूलनामे और साक्ष्यों के आधार पर भेजा गया जेल : पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया है।
गुंडों के लिए कोई जगह नहीं SSP का सख्त संदेश : जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा, “महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी दी गई है कि जशपुर में गुंडागर्दी को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका : इस पूरे मामले की विवेचना एवं गिरफ्तारी में थाना नारायणपुर के प्रभारी निरीक्षक आर. एस. पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार कश्यप, प्रधान आरक्षक बेलसाजर तिग्गा, आरक्षक उमेश मिंज तथा नगर सैनिक बीरेंद्र भगत की उल्लेखनीय भूमिका रही।
पिता भी अपराधी , कुनकुरी से जिला बदर :आरोपी का पिता संजीव सिंह राजपूत स्वयं कुनकुरी थाना का निगरानी बदमाश है, जिसके विरुद्ध 34 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर उसे वर्तमान में छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।