जशपुर

जशपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन : कट्टे की नोक पर लूट करने वाला गैंग धराया, मास्टरमाइंड विक्की घांसी समेत तीन गिरफ्तार…

जशपुर। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए व्यवसायी से कट्टे की नोक पर लूट करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात का मुख्य साजिशकर्ता विक्की घांसी था, जो अपने दो साथियों विरेन्द्र भगत (उर्फ लड्डू) और विमल भगत के साथ मिलकर अपराध की योजना बना रहा था।

घटना का संक्षिप्त विवरण : 16 मार्च 2025 की रात, शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी 78 वर्षीय जोगेश्वर बनर्जी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। सन्ना रोड पर अचानक दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी स्कूटी रोककर कट्टे की नोक पर हमला कर दिया और 35,000 रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था।

जशपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी श्री चंद्रशेखर परमा और निरीक्षक श्री आशीष तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। घटना की जांच में तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचनाओं का सहारा लिया गया। जांच के दौरान पता चला कि इस वारदात के पीछे विक्की घांसी का हाथ है, जो पहले से ही कई गंभीर अपराधों में संलिप्त रहा है।

📌 मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बेलपहाड़ क्षेत्र में छिपे हुए हैं।
📌 पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर छापेमारी की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार होने के बाद विक्की घांसी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे पिछले 15 दिनों से व्यवसायी की रेकी कर रहे थे और पहले भी एक बार लूट का प्रयास कर चुके थे।

बरामद सामग्री :

लूट में प्रयुक्त देसी कट्टा
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (जो चोरी की गई थी)
लूट की रकम – 19,930 रुपये
व्यवसायी का बैग और दुकान की चाबी

विक्की घांसी – आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति :

🚔 16 संगीन अपराधों में संलिप्त
🚔 11 बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हो चुकी है
🚔 चोरी, लूट, आम्र्स एक्ट और मारपीट के कई मामलों में आरोपित

इस कार्रवाई के बाद एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने कहा – “हम अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जशपुर पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सतर्क है और अपराधियों को कानून के दायरे में लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।”

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button