जशपुर

जशपुर में दिल दहला देने वाला हत्या कांड सुलझा : पत्नी ही निकली अपने पति की हत्यारिन…

जशपुर। एक भयावह हत्या का रहस्य आखिरकार उजागर हो गया। कई दिनों से उलझे इस मामले में चौंकाने वाला सच सामने आया है, मृतक की पत्नी ही उसकी कातिल निकली। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला ने अपने शराबी पति को मौत के घाट उतार दिया था।

पूरा मामला – खून से सनी एक रात :16 मार्च 2025 की रात जशपुर जिले के बड़ा कोरंजा गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात घटी। मृतक बीरबल मिंज (52 वर्ष) का शव गांव के ही एक व्यक्ति, सेमरन टोप्पो के घर के आंगन में खून से लथपथ पड़ा मिला। माथे से बहते खून को देखकर साफ था कि उसकी हत्या की गई थी। इस भयावह दृश्य को देखकर मृतक के बेटे स्वदीप मिंज (25 वर्ष) ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

अंधे कत्ल की गुत्थी कैसे सुलझी? : जशपुर पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच शुरू की, तो पता चला कि मृतक बीरबल मिंज को शराब की लत थी। वह घर का धान चुराकर बेच देता था और उन पैसों से शराब खरीदकर नशे में धुत रहता था। पुलिस को संदेह हुआ कि हत्या के पीछे किसी पारिवारिक विवाद का हाथ हो सकता है। जब शक की सुई मृतक की पत्नी सुसैना मिंज (50 वर्ष) की ओर घूमी, तो उसने पुलिस को बार-बार गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन जब पुलिस ने उसे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ में घेरा, तो वह टूट गई और चौंकाने वाला सच सामने आया।

पत्नी ने खुद कबूला अपना गुनाह : आरोपिया सुसैना मिंज ने पुलिस को बताया कि उसका पति रोज शराब पीकर उत्पात मचाता था। वह घर का अनाज बेच देता था, लोगों से उधारी लेकर शराब पीता था और कई बार घर में लड़ाई-झगड़ा करता था। घटना की रात जब उसने देखा कि उसका पति फिर से गांव में शराब के नशे में धुत पड़ा है, तो वह आपे से बाहर हो गई। गुस्से में आकर सुसैना ने वहीं रखे लकड़ी के डंडे से अपने पति के सिर और हाथ पर ताबड़तोड़ वार कर दिए और उसे वहीं तड़पता छोड़कर वापस घर आ गई। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण बीरबल की मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई – गिरफ्तार हुई हत्यारिन :जशपुर पुलिस ने सबूतों और आरोपी के कबूलनामे के आधार पर सुसैना मिंज को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी जब्त कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

 

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button