जशपुर में ऑपरेशन शंखनाद का असर, गौ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे…

जशपुर, 18 अप्रैल 2025: जिले में गौ-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत जशपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। चौकी आरा पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दो गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 15 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दो गौवंशों को क्रूरतापूर्वक मारते-पीटते हुए झिलमिली की ओर ले जा रहा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी आरा पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अल्ताफ खान पिता लालू खान (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम साईं टांगर टोली, थाना लोदाम, जिला जशपुर बताया।
आरोपी के पास से कोई भी वैध दस्तावेज न मिलने पर पुलिस ने उसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु क्रूरता प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जशपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौ तस्करी के मामले अब पैदल रास्तों से होने लगे हैं, जिसे देखते हुए मुखबिर तंत्र को और अधिक मजबूत किया गया है। “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत अब तक 700 से अधिक गौवंशों को बचाया जा चुका है, जो जिले में गौ संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
जशपुर पुलिस का यह सक्रिय अभियान गौ रक्षा और कानून व्यवस्था दोनों के लिए सशक्त संदेश है कि अपराधी अब बच नहीं पाएंगे।