जशपुर : बलात्कारी को दिल्ली से उठाया, फरार वारंटी को गांव से घसीटा – अपराधियों की अब खैर नहीं…

जशपुर, 14 जून 2025। जशपुर पुलिस ने साफ कर दिया है – अब अपराधियों के अच्छे दिन खत्म और कानून के बुरे दिन शुरू! एसएसपी शशि मोहन सिंह की अगुवाई में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत पुलिस ने दो फरार आरोपियों को घेरकर दबोच लिया। एक आरोपी दुष्कर्म कर दिल्ली भागा था, दूसरा चार साल से वारंटी बनकर छुपा बैठा था। दोनों अब सलाखों के पीछे हैं – और बाकी अपराधियों के पसीने छूटने लगे हैं।
🔴 दिल्ली में मजदूरी कर रहा था दुष्कर्म का आरोपी, जशपुर पुलिस ने धर दबोचा : थाना आस्ता क्षेत्र की 17 वर्षीय नाबालिग के साथ हुए गंभीर अपराध में फरार देवधर राम को जशपुर पुलिस ने दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
➡️ आरोपी ने “शादी करूंगा” कहकर लगातार नाबालिग का शारीरिक शोषण किया।
➡️ जब पीड़िता पांच महीने की गर्भवती हुई, तो आरोपी शादी से मुकर गया और भाग निकला।
➡️ पुलिस ने POSCO एक्ट और BNS की धारा 65(1) के तहत अपराध दर्ज कर खोज शुरू की।
➡️ मुखबिर और तकनीकी निगरानी के जरिए पता चला आरोपी दिल्ली में मजदूरी कर रहा है।
➡️ पुलिस टीम ने फौरन दिल्ली जाकर बगैर शोर-शराबे के ऑपरेशन चलाया और आरोपी को घसीटते हुए जशपुर ले आई।
👉 पूछताछ में जुर्म कबूल करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
🛡️ थाना प्रभारी संतोष सिंह और उनकी टीम एएसआई दीपक बड़ा, प्रधान आरक्षक सुरेश गौड़, आरक्षक बलबीर ने इस कार्रवाई में दमदार भूमिका निभाई।
🔴 चार साल से वारंटी बना घूम रहा था समीर साह – ऑपरेशन अंकुश ने उड़ाई नींद : वर्ष 2021 में ग्राम सोकोडीपा में लोहे की गड़ासे से राहगीरों को डराने वाला अपराधी समीर साह जमानत के बाद से फरार था। अदालत ने स्थाई वारंट जारी कर रखा था, लेकिन आरोपी टस से मस नहीं हो रहा था — तब आई जशपुर पुलिस की एंट्री!
➡️ पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि समीर साह अपने गांव साईं टांगर टोली लौटा है।
➡️ तत्काल थाना लोदाम और दुलदुला की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन कर इलाके की घेराबंदी की।
➡️ समीर साह को उसके ही घर के पास से दबोच लिया गया।
➡️ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
⚡ निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक समुदान टोप्पो, आरक्षक इंद्रजीत राम, अल्बर्ट कुजूर और नगर सैनिक दुर्गा प्रसाद ने मिलकर इस वारंटी का खेल खत्म कर दिया।
एसएसपी शशि मोहन सिंह की दो टूक चेतावनी :
“ऑपरेशन अंकुश के तहत दुष्कर्म, गुंडागर्दी और अन्य संगीन अपराधों में फरार सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। यह सिर्फ शुरुआत है — कोई भी अपराधी अब कानून से नहीं बचेगा। दिल्ली हो या देहात, हमारी पहुंच हर जगह है।
जशपुर पुलिस अब सिर्फ कार्रवाई नहीं करती, अपराधियों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर रही है :
- दुष्कर्म का आरोपी दिल्ली में मजदूरी कर रहा था अब जेल में सड़ रहा है।
- गुंडागर्दी कर भागा आरोपी चार साल बाद पकड़ा गया और अब सलाखों में है।
- पुलिस अब सिर्फ एफआईआर नहीं लिखती, शिकार करती है।
“जशपुर में अपराध करोगे, तो चाहे सात समंदर पार भी जाओ – ऑपरेशन अंकुश तुम्हें घसीट लाएगा!”