जशपुर

जशपुर : पुलिस की सक्रियता से अवैध तस्करी पर कसा शिकंजा‎ ; अवैध शराब के जखीरे के साथ आरोपी गिरफ्तार, नाकाबंदी से बढ़ी सुरक्षा…

जशपुर। जिले में अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस की सतर्कता और सक्रियता रंग ला रही है। थाना तपकरा क्षेत्र के लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक पिकअप वाहन से 40.660 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। आरोपी संतोष यादव (50 वर्ष), निवासी बागबहार पकरीपारा, को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मुखबिर की सूचना से शुरू हुई कार्रवाई :
‎दिनांक 19 जनवरी 2025 को थाना तपकरा पुलिस को सूचना मिली कि ओडिशा से एक पिकअप वाहन (क्रमांक JH01FE-0581) के जरिए अवैध शराब छत्तीसगढ़ लाने की तैयारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की। मुखबिर की सूचना के अनुसार आते हुए संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई। वाहन की ट्रॉली में प्लास्टिक कैरेट्स में छुपाकर रखी गई अवैध शराब बरामद की गई।

बरामदगी का विवरण :

‎‎कुल शराब: 40.660 लीटर

  • ‎48 नग किंगफिशर बीयर (31.200 लीटर‎47 नग व्हिस्की पौवा (8.460 लीटर
  • ‎‎47 नग व्हिस्की पौवा (8.460 लीटर

आरोपी पर कार्रवाई :
‎पुलिस ने आरोपी संतोष यादव के खिलाफ 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

पुलिस की प्रशंसा :
‎इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा, प्रकाश नारायण वाजपाई, आरक्षक धीरेंद्र मधुकर, और अविनाश लकड़ा ने सराहनीय भूमिका निभाई।

नाकाबंदी से बढ़ी सफलता :
‎जशपुर पुलिस द्वारा अवैध तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिनों पहले ही थाना तपकरा पुलिस ने 1 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा (लगभग 35 लाख रुपये की कीमत) के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया था।

एसएसपी का बयान :
‎वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा, “आगामी पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए जिले में सख्त नाकाबंदी की जा रही है। पुलिस की यह कार्रवाई तस्करों पर लगाम लगाने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए है। ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”

जशपुर पुलिस की मुस्तैदी और सूचना तंत्र की मजबूती तस्करों पर भारी पड़ रही है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!