जशपुर

जशपुर पुलिस की कार्यवाही हुई ठप खुलेआम गांव में बेखौफ घूम रहा आरोपी शक्स

जशपुर पुलिस से लगातार परिजन लगाते रहे गुहार और सामूहिक रास्ते के चलते युवक को कर दिया गया लहूलुहान ।।

ब्रेकिंग:–(जशपुर) जी हां दरहसल मामला कहीं और का नहीं बल्कि जशपुर जिले के बागबहार थाने का है जहां की निवासी देवानंद यादव के द्वारा सामूहिक रास्ते को बाधित करने वाले शेखर यादव को जब मना किया गया तब शेखर यादव आगबबूला हो उठा और उसी रात देवानंद यादव के घर में घुस शेखर यादव समेत 5 लोगों ने मिलकर देवानंद यादव को लाठी डंडे से पिट लहूलुहान कर अधमरा छोड़ भाग खड़े हुए आनन फानन में परिजनों के द्वारा पीड़ित को अंबिकापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ दिन तक पीड़ित का इलाज चला और पीड़ित के हालत में सुधार आई इधर परिजनों के द्वारा जब बागबाहर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई तब थाने में प्राथमिकी से एफ.आई.आर.भी दर्ज की गई गंभीर धाराएं भी लगाई गई पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ शिकायत फाइल में ही बनी रही ऐसे में जब पीड़ित पक्ष का सुनवाई नहीं हुआ तब पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई का भी सहारा लिया पर अब तक दो महीने बीतने को है और कार्यवाही के नाम पर सिर्फ दिलासा मिलता नजर आया, वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है की जिले को भय मुक्त बनाने वाले जिले के मुखिया पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है,लाख प्रयास के बाद भी आरोपी पक्ष पर किसी प्रकार का कार्यवाही नहीं होना और कोई भी प्रक्रिया का ना होना कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठता नजर आ रहा है,फिलहाल अब पीड़ित पक्ष के लोगों और ग्रामीणों ने यह ठान लिया है की यदि मामले पर अब कोई भी कार्यवाही त्वरित नहीं हुई तो ग्रामीणों के द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य हो उठेंगे, एक और जहां मुख्यमंत्री के गृह जिले में जब बदमाशों पर पुलिस प्रशासन अपनी शिकंजा नहीं कस पा रही तो जशपुर जिले को भय मुक्त बनाने जिला पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के द्वारा भय मुक्त जिला कैसे बन पाएगा ।।।।

Back to top button
error: Content is protected !!