जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात’ : नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार…

जशपुर। पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल की है। ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत पुलिस ने गांजा तस्करी के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं दूसरी कार्रवाई में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 225 लीटर अवैध नशीली ताड़ी जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पहला मामला: गांजा तस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार : पत्थलगांव पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बृजेश लकड़ा (33 वर्ष), निवासी ग्राम गुडूबहाल, थाना लैलूंगा, जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी 12 जनवरी 2025 को पुलिस की नाकाबंदी देखकर अपनी कार (मारुति सुजुकी डिज़ायर, क्र. CG 13/UF/9803) को सड़क किनारे छोड़कर जंगल में भाग गया था। वाहन की तलाशी लेने पर 4 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 40 हजार रुपये) और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था। मामले में धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
गुप्त सूचना और तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने आरोपी को उसके गृह ग्राम गुडूबहाल, लैलूंगा से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे 31 मार्च 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस सफलता में निरीक्षक विनीत पाण्डेय, उपनिरीक्षक अर्जुन, और पुलिसकर्मियों कमलेश्वर वर्मा, पवन पैंकरा, पदुम वर्मा, मरियानुस एक्का और अनुप तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
दूसरा मामला: 225 लीटर अवैध ताड़ी जब्त, तीन गिरफ्तार : जशपुर पुलिस ने “ऑपरेशन आघात” के तहत नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया। तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 225 लीटर अवैध नशीली ताड़ी जब्त की गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
- थाना बगीचा क्षेत्र : 105 लीटर ताड़ी जब्त, आरोपी सालदुलु (38 वर्ष), निवासी ग्राम अकरम, थाना सालीगवरारम, जिला नालगोण्डा (आंध्रप्रदेश) गिरफ्तार।
- थाना तुमला क्षेत्र : 100 लीटर ताड़ी जब्त, आरोपी श्रवण बेहरा (42 वर्ष), निवासी ग्राम कुचमुडा, थाना तुमला, जिला जशपुर (छ.ग.) गिरफ्तार।
- थाना फरसाबहार क्षेत्र : 20 लीटर ताड़ी जब्त, आरोपी शंकर करीमुला (50 वर्ष), निवासी ग्राम चाली, थाना गोड़ना, जिला नाल मुंडा (हैदराबाद) गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से अवैध ताड़ी व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि “ऑपरेशन आघात” के तहत जिले में नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी : जशपुर पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और नशीले पदार्थों के व्यापार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ “ऑपरेशन आघात” के तहत अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस की इन सफलताओं से यह साफ हो गया है कि कानून का शिकंजा नशे के सौदागरों पर कसता जा रहा है। जशपुर पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।