जशपुर : पत्नी को पीटकर मारा, अस्पताल में झूठ बोला, गांव लाकर जलाने की कर रहा था तैयारी – लेकिन पुलिस ने साजिश कर दी नाकाम…

जशपुर। मामूली विवाद से शुरू हुई कहासुनी ने एक निर्दोष महिला की जान ले ली! आरोपी पति ने पहले पत्नी को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया और फिर अस्पताल में उसे “दुर्घटना” साबित करने की साजिश रच डाली। लेकिन पुलिस ने खेल बिगाड़ दिया और इस खौफनाक मर्डर मिस्ट्री से पर्दा हटा दिया।
ऐसे खुली हत्या की खौफनाक साजिश : पत्नी को मौत के घाट उतारकर आरोपी पति थोमस मिंज (54, निवासी ग्राम जुड़वाईन, थाना कांसाबेल) मासूम बनने की कोशिश कर रहा था। वह पूरी प्लानिंग के साथ शव को अपने गांव लाकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था, ताकि कोई सबूत न बचे। लेकिन एसएसपी शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खेल ही पलट दिया!
पूछताछ में ऐसे टूटा दरिंदा पति : जशपुर पुलिस जब गांव पहुंची तो थोमस मिंज पहले बिल्कुल शांत बना रहा, लेकिन पुलिस के मनोवैज्ञानिक दांव के सामने टिक नहीं सका। थोड़ी देर बाद वह बुरी तरह हड़बड़ा गया और पूरी साजिश कबूल कर ली।
हत्या की खौफनाक रात :
➡️ 1 मार्च की रात करीब 10 बजे पत्नी सिलबिया मिंज (52) और थोमस के बीच परछी में सोने को लेकर झगड़ा हुआ।
➡️ गुस्से में आकर पति ने पत्नी को बुरी तरह पीटा, जिससे वह अचेत हो गई।
➡️ अगले दिन उसने गंभीर हालत में उसे कुनकुरी अस्पताल में भर्ती कराया, फिर रायपुर डीकेएस अस्पताल ले गया।
➡️ अस्पताल में उसने झूठ बोला कि पत्नी खुद गिरकर घायल हुई थी!
➡️ 16 मार्च को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
➡️ 19 मार्च को जब अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी, पुलिस ने मौके पर धावा बोल दिया और आरोपी को दबोच लिया।
सबूत छिपाने की थी तैयारी, लेकिन पुलिस ने मंसूबे पर फेरा पानी : हत्या को दुर्घटना साबित करने की पूरी साजिश रच चुके थोमस मिंज के घर से खून से सने कपड़े बरामद किए गए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी साफ हुआ कि पत्नी की मौत सिर में गंभीर चोट के कारण हुई थी।
अब जेल में कटेगी जिंदगी : पुलिस ने आरोपी पर BNS की धारा 103(1), 238 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
एसएसपी बोले – “क्राइम करने वालों को नहीं मिलेगी राहत!” एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा, “जशपुर पुलिस अपराधियों को बचने का कोई मौका नहीं देगी! इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।”
जांच टीम के इन अफसरों ने निभाई अहम भूमिका :
✔️ निरीक्षक अशोक यादव
✔️ सहायक उपनिरीक्षक रामजी साय पैंकरा
✔️ प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा
✔️ आरक्षक प्रकाश मिंज, शशिकांत टोप्पो और महिला आरक्षक शांति लकड़ा
⚡ जशपुर पुलिस की इस तगड़ी कार्रवाई से अपराधियों में मचा हड़कंप!
⚡ “कानून से कोई नहीं बच सकता!” – SSP का साफ संदेश!