जशपुर
जशपुर : धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास कर रहे आरोपी के खिलाफ बगीचा पुलिस ने की सख्त कार्यवाही…

जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में 3 जनवरी 2025 को दुर्गा मंदिर में पूजा के दौरान बाधा उत्पन्न करने और धार्मिक उन्माद फैलाने के प्रयास के आरोप में नासिर अली खान को गिरफ्तार किया गया है।
पुजारी भूपेंद्र पाठक की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 196(2) और 299 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयासों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।