जशपुर : ऑपरेशन ‘आघात’ का महाघात! पुलिस ने गांजा तस्कर की 1.38 करोड़ की काली कमाई फ्रीज की-सरगुजा रेंज में SAFEMA के तहत पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाही…

जशपुर। पुलिस ने नशे के काले साम्राज्य पर करारा वार करते हुए कुख्यात गांजा तस्कर हीराधर यादव की ₹1.38 करोड़ की अवैध संपत्ति को फ्रीज कर दिया है। यह सरगुजा रेंज में SAFEMA (स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट) के तहत पहली ऐतिहासिक कार्रवाई है!
- IG सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग एवं SSP श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन में चला ‘ऑपरेशन आघात’
- जशपुर के कुख्यात ड्रग माफिया हीराधर यादव की काली कमाई पर मुंबई SAFEMA कोर्ट ने लगाई मुहर
- ₹1.38 करोड़ की संपत्ति जब्त – आलीशान मकान और 5 लग्जरी वाहन फ्रीज!
- गांजा तस्करी में वर्षों से सक्रिय था हीराधर यादव, पहले भी कई केस दर्ज
- आर्थिक जांच में चौंकाने वाले खुलासे – परिवार के खातों में तीन साल में डेढ़ करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर
कैसे चढ़ा तस्कर पुलिस के हत्थे : हीराधर यादव छत्तीसगढ़, ओडिशा और अन्य राज्यों में गांजा तस्करी का मास्टरमाइंड था। 27 किलोग्राम गांजा (कीमत ₹2.70 लाख) के साथ पकड़े गए एक नाबालिग आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसे दबोचा। पुलिस ने 26 अगस्त 2024 को हीराधर यादव और 10 अक्टूबर 2024 को उसके साथी महेश यादव को गिरफ्तार किया।
पुलिस की आर्थिक जांच में पता चला कि तस्करी से अर्जित धन से उसने एक आलीशान दोमंजिला मकान और 5 वाहन खरीदे थे। आयकर विभाग, बैंक, उद्योग विभाग और अन्य वित्तीय संस्थानों से जानकारी जुटाकर SAFEMA के तहत मामला मुंबई कोर्ट भेजा गया। SSP शशि मोहन सिंह ने कहा, “यह जशपुर जिले में SAFEMA के तहत पहली ऐतिहासिक कार्रवाई है। अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ ऐसी और भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी!”
जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात’ जारी – नशे के सौदागरों की उलटी गिनती शुरू!