जशपुर

जशपुर : इस वर्ष भी प्रभावी रूप से चलेगा जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन शंखनाद”…

• दो प्रकरण में 18 गौवंश कराये गए मुक्त, 2आरोपी गिरफ्तार बाकि गाड़ी छोड़कर फरार…

जशपुर। पुलिस ने 6 जनवरी 2025 को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत गौ-तस्करी के खिलाफ उनकी सख्त कार्रवाई जारी है। बीती रात, पुलिस ने एक पीकअप वाहन (क्रमांक जे.एच. 01 एफ.पी. 7910) का लगभग 30 किलोमीटर तक पीछा किया, जो गौ-वंश की तस्करी कर रहा था। तस्कर वाहन को जंगल में छोड़कर फरार हो गए, पुलिस द्वारा वाहन से 12 गौ-वंश को बरामद किया।

इसी प्रकार , चौकी कोतबा क्षेत्र के मरघट्टी गोड़ा जंगल में दो तस्करों – चूणामणी यादव (उम्र 50 वर्ष) और अवल साय मिंज (उम्र 45 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया, जो ओडिशा की ओर गौ-वंश की तस्करी कर रहे थे। उनसे कुल 6 गौ-वंश बरामद किया । दोनों मामलों में संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं, और जप्त वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा है कि पिछले साल की तरह इस साल भी “ऑपरेशन शंखनाद” जारी रहेगा, और गौ-तस्करी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।उल्लेखनीय है कि 2024 में “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत जशपुर पुलिस ने गौ-तस्करी के 61 मामलों में 109 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 704 गौ-वंश को तस्करी से बचाया था।

पुलिस की इस सक्रियता से गौ-तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद है, और ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button