जशपुर

जशपुर : आपरेशन मुस्कान के तहत् गुम बच्चों को ढूंढने पुलिस कर रही लगातार प्रयास; एक ही दिन में चार गुम बच्चों को ढूंढने में मिली बड़ी सफलता…

जशपुर। पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत 14 जनवरी 2025 को चार गुमशुदा बच्चों को सफलतापूर्वक खोजकर उनके परिजनों को सौंपा। इनमें से दो बच्चे थाना कुनकुरी, एक थाना तुमला और एक थाना नारायणपुर से संबंधित थे।

थाना नारायणपुर में, पुलिस ने पुणे, महाराष्ट्र से एक गुमशुदा बालिका को बरामद किया, जिसे स्वपनील नामक व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया था। आरोपी स्वपनील के खिलाफ बीएनएस की धारा 131(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।

थाना कुनकुरी क्षेत्र में, 13 जनवरी 2025 की रात दो छात्रावासी बच्चे बिना बताए गायब हो गए थे। कुनकुरी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उन्हें सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा।

थाना तुमला क्षेत्र में, 7 जनवरी 2025 को एक बालिका स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटी थी। पुलिस ने उसे तपकरा क्षेत्र से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के अनुसार ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत जशपुर पुलिस प्रदेश और प्रदेश के बाहर से गुमशुदा बच्चों को खोजकर ला रही है। इस अभियान के लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत, जशपुर पुलिस ने पहले दो दिनों में दो गुमशुदा बच्चों को बरामद कर परिजनों को सौंपा था। इस अभियान के माध्यम से, जशपुर पुलिस गुमशुदा बच्चों की बरामदगी के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिससे कई परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लौट रही है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button