मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर

चिरमिरी : सड़ा हुआ चावल मिलने व गड़बड़ी की शिकायत पर राशन दुकान सील…

चिरमिरी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पीडीएस दुकान में गड़बड़ी की शिकायत पर एसडीएम बृजेंद्र कुमार सारथी ने छापामार कार्रवाई कर दुकान से 20 क्विंटल चावल जब्त कर दुकान सील कर दी है। शिकायत थी कि दुकान समय पर नहीं खुलती है। भाजपा पदाधिकारी व स्थानीय वितरण प्रणाली के ग्राहकों ने एसडीएम से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।

डोमनहिल के वार्ड नं 39, 40 की सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान में जब राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने छापामार कार्रवाई की तो दुकान में चावल सड़ा हुआ मिला। इससे बदबू आ रही थी और यह खाने योग्य नहीं था।

राजस्व विभाग के अधिकारियों ने दुकान के संचालक से जब दुकान के स्टॉक के बारे में पूछा तो चावल का स्टॉक किसी अन्य जगहों पर होना बताया, लेकिन बताए गए स्थान पर भी चावल नहीं मिला। इसमें 214 क्विंटल चावल हेराफेरी का मामला सामने आया है। अधिकारियों-कर्मचारियों को सिर्फ 7 बोरी चना ही उपलब्ध हो सका।

भाजपा मंडल अध्यक्ष डमरू बेहरा ने शासन-प्रशासन की लापरवाही पर कहा कि शासन जिसका भी हो, दुकानदार कई वर्षों से राशन दुकान चला रहे हैं, सड़ा चावल क्या गरीबों को वितरण किया जाता है। एसडीएम ने कहा कि मामला संज्ञान में आने पर तत्काल पहुंचकर निरीक्षण किया, स्टॉक अनुसार चावल की उपलब्धता नहीं पाई गई, जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!