रायगढ़

घरघोड़ा : NTPC मे किराये मे लगी गाड़ी ने ग्रामीण को मारी टक्कर , युवक की हालत गंभीर …जिला अस्पताल किया गया रिफर…

रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत NTPC तिलाईपाली खनन क्षेत्र के ग्राम रायकेरा के पास CG13BA 2146 ने प्रभावित क्षेत्र के दीपक सिदार चोटिगुडा को बड़ी बुरी तरह टक्कर मारी, ठोकर इतनी जबरदस्त थी की कार का नंबर प्लेट टूट गया गाडी की सामने कांच टूट गया इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की कार की रफ्तार क्या होगी ।

ग्रामीणों के बताये अनुसार युवक दीपक सिदार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है उपचार के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया था, घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है

NTPC मे लगी गाड़ियों की रफ्तार से आये दिन होने वाली घटना के कारण कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों मे आक्रोश ब्याप्त हो गया है

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button