रायगढ़

घरघोड़ा : लोक अदालत में 419 प्रकरणों का निपटारा…

घरघोड़ा : लोक अदालत में आज तीनों खंडपीठ में सैकड़ो की संख्या में पक्षकारों ने उपस्थित होकर अपने मामले को राजीनामा के आधार पर निराकृत कराए । जिसमें कुल 419 आपराधिक मामले , 04 मोटर दुर्घटना दावा अधिनियम , 02 ऑर्बिटल एक्टऔर एक हिंदू विवाह अधिनियम के तहत मामले का निराकरण किया गया।

माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एव अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जितेन्द्र कुमार जैन के निर्देशानुसार जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति श्री अभिषेक शर्मा ने लोक अदालत में अधिवक्ताओं के समझाइस पर पक्षकारों के आपसी राजीनामा के लिए सभी का धन्यवाद किया है और साथ में भविष्य में राजीनामा किए जाने योग्य मामलों में राजीनामा करने का आह्वान किया है ।आज लोकअदालत के माध्यम से स्थानीय बैंक तथा विद्युत विभाग के अनेक मामले निपटारा किए गए साथ ही स्वास्थ्य केंद्र द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाकर आए हुए पक्षकारों और आम लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

13 जुलाई को घरघोड़ा मेंआयोजित लोक अदालत में जिला एवं अतिरिक सत्र न्यायाधीश श्री अभिषेक शर्मा के न्यायालय में मोटर दुर्घटना दावा के चार प्रकरणों में 31 लाख 50 हजार रुपए का क्षतिपूर्ति तथा आर्बिटल के मामलों में 6 लाख 660872 रुपए का दावा स्वीकार किया गया। वहीं न्यायालय में हिंदू विवाह अधिनियम के तहत एक परिवार को न्यायालय में उभय पक्ष के आपसी सहमति होने पर एक साथ आगे की दांपत्य जीवन जीने की निर्णय किया गया।

व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक श्रीमती चंद्रकला देवी साहू के न्यायालय में चेक अनादरित संबंधी 03 मामले,03 सिविल मामले तथा 360 समरी मामलों का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से किया गया। व्यवहार न्यायधीश श्रीमती काम्या अय्यर के न्यायालय में 17 अपराधिक प्रकरण तथा 34 समरी मामलों में निपटारा किया गया।
आज के लोक अदालत में विशेष रूप से न्यायाधीशों तथा अधिवक्तागण के द्वारा किए गए प्रयासों से अनेक प्रकरणों में राजीनामा हुआ है जिससे लोगों में त्वरित न्याय के प्रति आश जगी है। राजीनामा करने वाले पक्षकारों को न्यायाधीश अभिषेक शर्मा ने पौधा भेट किया और वृक्षारोपण कर प्रकृति की रक्षा करने का आह्वान किए।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!