रायगढ़

घरघोड़ा पुलिस ने अमानत में खयानत के आरोपी ठेकेदार  शकील अहमद को किया गिरफ्तार…

रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस ने अमानत में खयानत के गंभीर मामले में सख्ती जिले के ठेकेदार शकील अहमद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। शकील अहमद पर आरोप है कि उसने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ठेकेदारी लेने के बाद अधूरा काम छोड़कर करीब 25 लाख रुपये की निर्माण सामग्री का कोई हिसाब नहीं दिया।

मेसर्स आर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दर्ज कराई शिकायत : मेसर्स आर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी रायगढ़ के एकाउंटेंट मिथिलेश कुमार पटेल ने 28 मार्च को थाना घरघोड़ा में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, कंपनी ने तमनार और घरघोड़ा ब्लॉक में जल जीवन मिशन योजना के तहत जल-नल आपूर्ति का कार्यादेश लिया था। जुलाई 2023 में इस प्रोजेक्ट के तहत शकील अहमद को पेटी कॉन्ट्रैक्टर के रूप में ठेका दिया गया। कंपनी ने आरोपी को जुलाई से अक्टूबर 2023 तक नकद और नवंबर 2023 में चेक के माध्यम से कुल 22.50 लाख रुपये का भुगतान किया था। इसके अलावा, कार्य के लिए कोटरीमाल स्टोर में 330 टन सीमेंट, 30.93 टन स्टील, 52,000 मीटर पाइप, 17,000 मीटर कंपोजिट पाइप सहित अन्य निर्माण सामग्री उपलब्ध कराई गई थी।

काम छोड़कर फरार हुआ आरोपी : जनवरी 2024 में शकील अहमद ने काम अधूरा छोड़कर भागने का रास्ता अपना लिया। 11 जनवरी 2024 को जब सामग्री का मिलान किया गया, तो पाया गया कि 135 टन सीमेंट, 13 टन स्टील, 3,000 मीटर पाइप, 4,000 मीटर कंपोजिट पाइप और अन्य सामान सहित कुल 25 लाख रुपये की सामग्री लापता थी। शिकायत के आधार पर घरघोड़ा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 72/2025 के तहत धारा 409 भा.द.वि. के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस की तत्परता से हुई गिरफ्तारी : थाना प्रभारी रामकिंकर यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक रामकिंकर यादव, सहायक उप निरीक्षक रामसंजीवन वर्मा, प्रधान आरक्षक पारसमनी बेहरा, आरक्षक हरीश पटेल, उद्यो पटेल एवं अन्य पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button