घरघोड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई : चोरी हुआ ट्रैक्टर जंगल से बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़, 1 मार्च। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में हुई ट्रैक्टर चोरी का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चोरी किया गया ट्रैक्टर और ट्रॉली जंगल से बरामद कर लिया गया है।
कैसे हुई चोरी? : वार्ड नंबर 05, घरघोड़ा निवासी गगन साहू (26) ने 29 फरवरी को थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका महिंद्रा ट्रैक्टर और ट्रॉली चोरी हो गया है। गगन साहू ने यह ट्रैक्टर करीब छह महीने पहले खेती कार्य के लिए खरीदा था, जिसे कंचनपुर निवासी बबलू उरांव चलाता था।
27 फरवरी की रात बबलू उरांव ने ट्रैक्टर को शालीमार रोड स्थित अपने घर के सामने खड़ा किया था, लेकिन अगली सुबह जब उसने देखा, तो ट्रैक्टर गायब था। आसपास खोजबीन करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की सतर्कता और सफलता : मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी रामकिंकर यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं :
- शेख साहिल उर्फ अप्पू (24 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 03, घरघोड़ा
- तारिक अनवर उर्फ मोनू (26 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 02, घरघोड़ा
- निर्मल उरांव (20 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 05, घरघोड़ा
- एक विधि संघर्षरत किशोर
पूछताछ में कबूली चोरी की साजिश : प्रारंभ में आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही बबलू उरांव के ट्रैक्टर को चोरी करने की योजना बनाई थी। 27 फरवरी की रात ट्रैक्टर चोरी करने के बाद उसे पंडरीपानी जंगल में छिपा दिया और ग्राहक की तलाश करने लगे। लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से उनकी योजना नाकाम हो गई और वे जल्द ही पकड़ लिए गए।
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई : पुलिस ने चोरी किया गया महिंद्रा ट्रैक्टर (सीजी 13 बीबी 3796) और ट्रॉली (सीजी 13 एटी 7469) बरामद कर लिया है, जिसकी अनुमानित कीमत 8.40 लाख रुपये आंकी गई है। यह मामला संगठित अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए आरोपियों के खिलाफ धारा 112, 3(5) बीएनएस के तहत भी कानूनी कार्रवाई की गई है। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम की अहम भूमिका : इस सफल ऑपरेशन में थाना प्रभारी रामकिंकर यादव के अलावा प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा, आरक्षक हरीश पटेल और आरक्षक चंद्रशेखर चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। घरघोड़ा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल चोरी गए ट्रैक्टर को बरामद किया गया, बल्कि एक संगठित अपराध गिरोह को भी बेनकाब कर दिया गया। पुलिस की इस तत्परता ने किसानों और वाहन मालिकों के बीच सुरक्षा का भरोसा मजबूत किया है।