रायगढ़

घरघोड़ा : तत्कालीन प्रभारी नगर पालिका अधिकारी शम्भू पटनायक पर कूट रचना कर शासकीय दस्तावेज में छेड़ छाड़ के आरोप…

◆ अपराध दर्ज करने पूर्व न.पं. अध्यक्ष ने साक्ष्य दस्तावेजों के साथ थाने में की लिखित शिकायत…

रायगढ़। जिले के घरघोड़ा नगर पंचायत का शुरुवात से ही विवादों से पुराना नाता रहा है, इसी कड़ी में अब तत्कालीन प्रभारी नगर पालिका अधिकारी शम्भू पटनायक पर आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने का आरोप लगा है। इसमे वर्तमान भाजपा पार्षद के अनुपस्थित रहने के बावजूद सरकारी पंजी में उसके फर्जी हस्ताक्षर कर उपस्थिति दर्ज कराने के मामले में घरघोड़ा थाने में शिकायत पत्र अपराध दर्ज कराने दी गई है।

प्रार्थी विजय शिशु सिन्हा पूर्व अध्यक्ष न.पं. वर्तमान घरघोड़ा पार्षद वार्ड 08 ने आवेदन के माध्यय से घरघोड़ा पुलिस को बताया कि घरघोड़ा नगर पंचायत अधिकारी द्वारा 04-03-24 को सामान्य सभा की बैठक दिनांक 11-03-24 को सुबह 11 बजे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि उक्त दिनांक को परिषद की बैठक में निजी कार्य से बाहर प्रवास पर था जिसके बैठक में उपस्थित नही हो सका। नियमतः उक्त बैठक में उपस्थिति ना होने पर अनुपस्थिति अंकित होना था परंतु उक्त बैठक में सरकारी पंजी में कूटरचना रच कर मेरे नाम के आगे मेरे फर्जी हस्ताक्षर अंकित कर दिया गया है जो कि स्पष्ट प्रदर्शित करता है कि तत्कालीन प्रभारी नगर पालिका अधिकारी शम्भू पटनायक द्वारा उक्त कूट रचना कर शासकीय दस्तावेज में छेड़ छाड़ की गई है। इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने आवेदन के माध्यय से जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की है।

यह बताया जाना लाजमी होगा कि अवकाश में रहने के बाद प्रभारी सीएमओ का प्रभार लेकर अवैधानिक तरीके से परिषद की सामान्य सभा की बैठक लेने वाले राजस्व निरीक्षक पर नगरीय प्रशासन मंत्रालय ने निलंबन कि गाज गिराई है। वही दो दिन पहले अवैधानिक रूप से रात्रि के नगर पंचायत दफ्तर आने पर दोनो दलों के नेताओ न जमकर विरोध किए थे और निलंबित कर्मी को दफ्तर से उल्टे पैर भागना पड़ गया था। बहरहाल इस शिकायत के बाद निलंबित कर्मी की मुश्किलें आने वाले दिनों म बढाना तय है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button