रायगढ़

घरघोड़ा : चौधरी रायल्स ने अरुण एलेवन को 6 विकेट से हरायाच, चौधरी रायल्स की शानदार गेंदबाज़ी और बैटिंग ने दिलाई पहली जीत…

घरघोड़ा। आल स्टार क्लब द्वारा आयोजित ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता, जो घरघोड़ा में 40 वर्षों से खेल प्रेमियों के बीच प्रसिद्ध है, में आज का पहला मैच चौधरी रायल्स और सारंगढ़ के अरुण एलेवन के बीच खेला गया।

मैच की शुरुआत में चौधरी रायल्स के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया, जिसे टीम के गेंदबाज़ों ने सही साबित किया। धारदार गेंदबाजी करते हुए चौधरी रायल्स ने अरुण एलेवन को 140 रनों के स्कोर पर रोक दिया। इस दौरान सौम्य केसरी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके।

140 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए उतरी चौधरी रायल्स की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। सानिध्य हुरकट ने 30 गेंदों पर तेज़ 53 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। टीम ने केवल 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस शानदार जीत के बाद क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी महेंद्र चौधरी ने टीम को शुभकामनाएँ देते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। टूर्नामेंट में यह चौधरी रायल्स की पहली जीत है, जिसने उनके आगामी मैचों के लिए मनोबल बढ़ा दिया है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button