जशपुर
गांजे का बड़ा खेप पुलिस ने धर दबोचा

जशपुर।अजित गुप्ता: अवैध रूप से गांजा की तस्करी करते तीन महिला समेत दो पुरुष हुए गिरफ्तार,ओडिशा के संबलपुर से लेकर पंजाब जा रहे थे गांजा तस्कर,कार से 26 किलो गांजा हुआ बरामद, गांजे की तस्करी में संलिप्त 5 आरोपियों समेत कार को किया जप्त,जशपुर के तपकरा थाना क्षेत्र का है मामला ।