गरियाबंद

गरियाबंद : पीपलखूंटा प्रा०शा० प्रधान पाठक निलंबित, मा०शा० के प्रधान पाठक के निलंबन के लिए जेडी को भेजा गया प्रस्ताव…

◆ मध्यान्ह भोजन बनाने वाली महिला समूह के खिलाफ दर्ज होगी FIR…

गरियाबंद। मैनपुर के पीपलखूंटा स्कूल में 4 सितंबर को परोसे गए मध्यान्ह भोजन में छिपकली पाए जाने से 25 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

DEO कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति…

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए स्कूल का मध्याहन भोजन तैयार करने वाली जय दुर्गा समूह को अब भोजन संचालन से हटा दिया गया है और इसके सभी सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा स्कूल के प्रधान पाठक संतोष जगत को निलंबित कर दिया गया है।

डीईओ आनंद सारस्वत ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि भोजन को चखने की प्रक्रिया और पंजीकरण की व्यवस्था की कमी पाई गई। इसके चलते प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक संतोष जगत को निलंबित कर दिया गया है। मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक लैबानो खरसैल के निलंबन के लिए सहायक संचालक को प्रस्ताव भेजा गया है।

गौरतलब है कि इस घटना के सामने आने के बाद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने तुरंत जांच आदेश जारी किया था। जिले में एमडीएम संचालन में लापरवाही पर यह पहला मामला है, जहां प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button