रायगढ़

खरसिया : भाई-बहन को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर ;भाई की मौत; बहन की हालत गंभीर, थाने के पास गाड़ी रखकर भागा ड्राइवर…

रायगढ़। जिले के खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक सवार भाई-बहन को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में भाई की मौत हो गई, जबकि बहन की हालत गंभीर है। इसके बाद ड्राइवर थाने के पास ही गाड़ी पार्किंग कर भाग निकला। मृतक निखिल दास की उम्र महज 21 साल है।

जानकारी के मुताबिक, कोरबा के बालको निवासी मयंक दास (14) और उसकी बहन मेधावी दास (11) अपने रिश्ते के भाई के घर बांगो कॉलोनी ठुसेकेला आए थे। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे दोनों अपने भाई निखिल दास महंत (21) के साथ बाइक पर सवार होकर खरसिया की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रही स्कॉर्पियो के साथ आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में निखिल दास की मौके पर मौत हो गई। बहन मेधावी गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि मयंक को मामूली चोटें आई हैं। खरसिया एसआई अमरनाथ शुक्ला ने बताया कि, बाइक निखिल ही चला रहा था।

घटना के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर ने खरसिया थाने पहुंचकर गाड़ी खड़ी दी और भाग गया। गाड़ी के नंबर और पूछताछ से पता चला है कि, ड्राइवर का नाम विवेक पटेल है जिसकी उम्र 27 साल है। पुलिस शव का पंचनामा कर घायलों को रायगढ़ अस्पताल ले गई। जहां बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया है। हादसा इतना भीषण था कि, स्कॉर्पियो के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी के सामने खून के दाग भी साफ दिख रहे हैं। इससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार तेज कितनी रही होगी।

स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया था। जिसे कुछ लोगों ने पीछा कर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। कल हुए सडक हादसे को लेकर खरसिया क्षेत्र में भारी नाराजगी देखी जा रही है, जानकारी के अनुसार इस दुखद घटना को लेकर आज उग्र आंदोलन किया जा रहा है पुलिस मौके पर मौजूद है।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!