रायगढ़

खरसिया : क्षेत्र में पुलिस की जुआ फड़ पर कार्रवाई जारी, ठाकुरदिया जुआ रेड में 6 लोगों को पकड़ा, जुआरियों से ₹9,340 जप्त…

रायगढ़ । खरसिया क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। कल रात, 27-28 अक्टूबर 2024 को खरसिया पुलिस चौकी प्रभारी संजय कुमार नाग और उनकी टीम ने रात गश्त के दौरान एफसीआई मोहल्ला ठाकुरदिया के जुआ फड़ पर छापा मारा। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए ताश पत्तों से जुआ खेल रहे लोगों को मौके पर पकड़ा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं- श्याम लाल यादव (उम्र 48 वर्ष), डेनियल उरांव (उम्र 25 वर्ष), छोटू उर्फ विमल निषाद (उम्र 25 वर्ष), अजय दास महंत (उम्र 33 वर्ष), सुनील कुमार निषाद (उम्र 23 वर्ष) और सोनू रौतिया (उम्र 23 वर्ष), सभी आरोपी एफसीआई मोहल्ला ठाकुरदिया और भैनापारा थाना खरसिया के निवासी हैं।

पुलिस ने मौके पर कुल नगद राशि 9,340 रुपये, 52 पत्तों की ताश और एक प्लास्टिक की बोरी को गवाहों की उपस्थिति में जब्त की है।  आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक संजय कुमार नाग के साथ आरक्षक कीर्ती सिदार, सोहन यादव, सोमनाथ पटेल और साविल चन्द्रा शामिल थे।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button