क्राइम मीटिंग में ‘सुशासन तिहार-2025’ को लेकर सख्त निर्देश : जन समस्याओं के त्वरित समाधान को दी जाए प्राथमिकता – पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल…

रायगढ़, 8 अप्रैल।“ सुशासन तिहार-2025” के प्रभावी संचालन एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने राज्य शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप जन संवाद, पारदर्शिता एवं त्वरित शिकायत निवारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि “सुशासन तिहार” तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जनता, शासन एवं प्रशासन के मध्य सशक्त संवाद स्थापित करना है। इस क्रम में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन दो से तीन ग्रामों में जन चौपाल लगाकर नागरिकों की समस्याएं सुनें और यथासंभव मौके पर ही उनका निराकरण सुनिश्चित करें।
8 अप्रैल से 31 मई तक प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु जिला पुलिस कार्यालय में एक विशेष प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश : पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब, सट्टा, जुआ, चोरी एवं कबाड़ से संबंधित शिकायतों पर निरंतर सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी चरणों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए थानों को साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण, मालखाना व्यवस्था तथा लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु तैयारी सुनिश्चित करनी होगी।
उन्होंने बीट प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित भ्रमण कर जन समस्याओं का संकलन करें और उन्हें शीघ्र उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएं।
अपराध समीक्षा : लंबित मामलों पर नाराजगी : बैठक के दौरान अपराधों की केसवार समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने छह माह से अधिक समय से लंबित अपराधों एवं मर्ग प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
एक माह से अधिक समय से लंबित चालान प्रस्तुत न किए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें शीघ्र न्यायालय में प्रस्तुत करने को कहा।
सड़क दुर्घटनाओं एवं चोरी के मामलों की विशेष समीक्षा करते हुए उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में आवश्यक सुधार एवं बदमाशों पर कड़ी निगरानी एवं गश्त को सुदृढ़ करने पर बल दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गिरफ्तार आरोपियों के फिंगरप्रिंट अनिवार्य रूप से लेकर उन्हें नेफिस पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मान : बैठक के दौरान सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
- आरक्षक धीरेंद्र गोंड एवं डायल-112 चालक जनार चौहान (थाना घरघोड़ा) को प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की सुरक्षित डिलीवरी में सहयोग प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया।
- प्रधान आरक्षक दशरथ लाल सिदार (चौकी जोबी) द्वारा गुमशुदा महिला को मात्र तीन दिनों में इंदौर से खोजकर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
- प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा, आरक्षक हरीश पटेल एवं उधो पटेल (थाना घरघोड़ा) द्वारा हत्या के फरार आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में उत्कृष्ट भूमिका निभाने पर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं।
वरिष्ठ अधिकारियों की सहभागिता : बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, उन्नति ठाकुर, उत्तम प्रताप सिंह, सुशांतो बनर्जी, एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी, एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल, प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर, सहित जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी, एसपी स्टेनो, रीडर, एस्टेब्लिशमेंट तथा डीसीबी प्रभारी उपस्थित रहे।
‘सुशासन तिहार-2025’ के माध्यम से जन सहभागिता, पारदर्शिता एवं त्वरित न्याय की दिशा में पुलिस प्रशासन द्वारा एक उल्लेखनीय पहल की जा रही है, जो जनता और प्रशासन के मध्य विश्वास और सहयोग की भावना को और अधिक मजबूत करेगी।