कोरिया

कोरिया : दो मासूम दोस्तों की मौत, एक का मर्डर तो दूसरे ने लगाई फांसी, पुलिस जुटी मामले की जांच में…

कोरिया। जिले के पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत दो मासूमों की मौत का मामला सामने आया है। इनमें से 13 साल के एक बच्चे का मर्डर हुआ है। इसका शव गढ्ढे में फेंका गया और दूसरे 14 साल के बच्चे ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। दोनों ही बच्चे साथ में ब्रेड बेचने का काम करते थे। अब इन दोनों की मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मिस्ट्री को जल्द सुलझाने के लिए एसपी सूरज सिंह परिहार खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है। मामला  का है। दरअसल 13 साल का बच्चा 20 नवंबर को सुबह ब्रेड बेचने के लिए साइकिल से निकला था,लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना पटना में दर्ज कराई।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्चा हर दिन तरह सुबह 6 बजे ब्रेड बेचने मुरमा गांव की ओर गया था। पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि बालक चौक पर उतरा और रकैया की ओर बढ़ गया।पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 53/2024 के तहत मामला दर्ज किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को सूचित किया गया।

एसपी कोरिया के निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर नाबालिग की खोजबीन शुरू की गई।

खोजबीन के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति गुमशुदा बालक की साइकिल बेचने का प्रयास कर रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साइकिल बरामद की। पूछताछ में उसने बताया कि साइकिल उसे ग्राम चंपाझर के एक निर्माणाधीन मकान में मिली थी। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदा बालक के अन्य 5 साथियों से पूछताछ की, जो ब्रेड बेचने का काम करते थे। बच्चों ने बताया कि वे सभी अलग-अलग दिशाओं में ब्रेड बेचने के लिए गए थे। गुमशुदा बच्चा अपने एक साथी के साथ परसापानी की ओर गया था, जबकि अन्य चार साथी रकैया की ओर चले गए थे।

21 नवंबर को मुरमा गांव के सरपंच उदय सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि जंगल के पास सड़क किनारे ब्रेड से भरा झोला पड़ा हुआ है। झोला गुमशुदा बालक का था, जिसे पुलिस ने बरामद किया। 23 नवंबर को खोजबीन के दौरान चंपाझर निवासी सुशील सिंह ने पुलिस को सूचित किया कि उसका 14 साल के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ये वही बच्चा है जो गुमशुदा बालक के साथ देखा गया था। इसके बाद खैरशाली-घुटरा जंगल में पुलिस को गुमशुदा बालक का शव एक गड्ढे में मिला। शव को देखकर पुलिस को इस बात का संदेह हुआ कि बच्चे की हत्या कर शव को छुपाने की कोशिश की गई थी।लघटनास्थल से खून से सना चाकू और एक पत्थर बरामद किया गया, जिनका इस्तेमाल संभवतः हत्या में किया गया था।

पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर विवेचना को तेज करने के निर्देश दिए। साइबर टीम, डॉग स्क्वाड और फॉरेन्सिक टीम की मदद से जांच जारी है।दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। घटनास्थलों से जुटाए गए सबूतों और पूछताछ से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। पुलिस हत्या के मकसद और आरोपियों की तलाश कर रही है। इस जघन्य अपराध ने पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश फैला दिया है।

कोरिया के एसपी ने बताया कि मामले को जल्द सुलझाकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!