रायगढ़

कोरबा : हाथी ने मॉर्निंग वॉक कर रही महिला को सूंड से पटककर मार डाला: जंगल से निकलकर गांव पहुंचा दंतैल ; दहशत में ग्रामीण…

कोरबा । दंतैल हाथी ने महिला को सूंड से पटककर मार डाला। जंगल से भटक कर गांव के मुख्य मार्ग पर जा पहुंचा है। इसके बाद हाथी गांव के अंदर घुस गया। हाथी ने सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली ग्रामीण महिला गायत्री बाई को सूंड से उठाकर पटक दिया।

दंतैल हाथी सुबह जांजगीर-चांपा जिले के पंतोरा जंगल से कोरबा के नराईबोध आमगांव रलिया पहुंच गया। नराईबोध निवासी घायल गायत्री के नाती अनमोल कुमार ने बताया कि उसकी दादी रोज की तरह गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकली थी। इस दौरान अचानक हाथी पीछे से आकर उसे सूंड से उठाकर पटक दिया। वह बेहोशी हालत में पड़ी हुई थी। ग्रामीणों की सूचना पर अमला मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल लेकर गए उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि हाथी की आने की सूचना के बाद लोग दहशत में है। वहीं कई लोग हाथी के साथ छेड़छाड़ करते नजर आए। कोई अपने मोबाइल में वीडियो बना रहा था तो कई लोग उसे खदेड़ने के लिए उसके करीब जा रहे थे। जिससे हाथी इधर-उधर भागने लगा। सूचना मिलते ही कोरबा DFO और कटघोरा DFO मौके पर पहुंचे। वन कर्मियों ने हाथी को रेस्क्यू कर जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया। वन विभाग की टीम हाथी पर निगरानी रखी हुई है।

वनकर्मी महेंद्र कुमार देवांगन ने बताया कि अभी हाथी गांव के करीब जंगल में विचरण कर रहा है। जहां लोगों को जंगल जाने से रोका जा रहा है। शाम होते ही उसे जंगल की ओर खदेड़ा जाएगा।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button