कोरबा : शख्स को देखते ही हाथी ने कर दिया हमला, सूंड से पकड़ा और कुचलकर समाप्त कर दी बुजुर्ग की जीवनलीला…
कोरबा। जिले में एक जंगली हाथी ने 60 वर्षीय एक व्यक्ति को कुचल लिया जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कटघोरा वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) कुमार निशांत ने बताया कि यह घटना बुधवार रात पाली उप-रेंज के वन क्षेत्र के थड़पखान गांव की है जब मेवा राम धनुहार अपने घर पर थे।उन्होंने बताया कि हाथी की मौजूदगी का आभास होने पर वह घर के पीछे अपने सब्जी के बगीचे में गए तो उन्हें हाथी दिखा।
वन अधिकारी ने बताया कि हाथी ने धनुहार को अपनी सूंड से पकड़ लिया और कुचलकर मार डाला. उन्होंने बताया कि इससे पहले बुधवार को इसी हाथी ने पास के मुड़ाभाटा गांव में एक बैल पर हमला कर उसे मार डाला था। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही वन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को 25,000 रुपये की तत्काल राहत राशि दी गई, जबकि शेष 5.75 लाख रुपये का मुआवजा औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिया जाएगा। वन अधिकारी ने बताया कि वनकर्मियों की कई टीम चोटिया रेंज की ओर बढ़ रहे हाथी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में मानव-हाथी संघर्ष चिंता का एक बड़ा कारण रहा है।
पिछले कुछ वर्षों में यह समस्या राज्य के मध्य क्षेत्र के कुछ जिलों में भी पेश आ रही है. सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, बलरामपुर और कांकेर जिलों में हाथियों के हमले की खबरें सामने आती रहती हैं। वन विभाग के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में राज्य में हाथियों के हमलों में करीब 310 लोग जान गंवा चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि पिछले माह कोरबा जिले में दो स्थानों पर हाथी ने तीन महिलाओं को मार डाला था।