कोरबा
कोरबा : बालिका छात्रावास में नाबालिक ने दिया बच्ची को जन्म ;घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप…
कोरबा। जिले के पोड़ी उपरोड़ा स्थित कस्तूरबा बालिका हॉस्टल में 11वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा ने बीती रात एक बच्ची को जन्म दिया है। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
हॉस्टल अधीक्षिका को जब इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने छात्रा से पूछताछ की, लेकिन छात्रा ने अपनी संतान होने से इंकार कर दिया। हॉस्टल प्रबंधन ने छात्रा के माता-पिता को बुलाया, जिन्होंने बताया कि उन्हें भी बेटी की गर्भावस्था की कोई जानकारी नहीं थी।
नवजात की हालत गंभीर है और उसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।