कोरबा : नाला किनारे अवैध महुआ शराब का गढ़ ध्वस्त, पुलिस ने 860 लीटर ज़ब्त कर मचाया तहलका…

कोरबा। जिले में अवैध शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि जहां जगह मिली, वहीं महुआ शराब का कारखाना खड़ा कर दे रहे हैं। लेकिन इस बार पुलिस की तगड़ी कार्रवाई ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। उरगा थाना पुलिस ने देवलापाठ इलाके में नाला किनारे संचालित बड़े अवैध महुआ शराब ठिकाने पर दबिश देकर 860 लीटर महुआ शराब ज़ब्त कर ली।
छापेमारी से हड़कंप, चार आरोपी फरार : जैसे ही पुलिस टीम ने छापा मारा, शराब माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को देखते ही चार आरोपी भाग निकले, जबकि एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि इस अवैध धंधे की जानकारी पहले से मिल रही थी, लेकिन इस बार पूरी तैयारी के साथ छापेमारी की गई, जिससे माफियाओं की कमर तोड़ दी गई।
पहले भी नष्ट किए गए थे हजारों लीटर शराब, फिर भी जारी था गोरखधंधा : यह पहला मामला नहीं है, जब उरगा थाना क्षेत्र में नाला किनारे अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया गया हो। चिकनीपाली गांव में भी पुलिस ने पहले कई बार कार्रवाई कर महुआ लहान को नष्ट किया था। लेकिन हर बार शराब माफिया नए ठिकानों पर अपना धंधा शुरू कर देते हैं।
अब नहीं बख्शे जाएंगे शराब माफिया : पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी और इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जाएगा। अवैध शराब के खिलाफ अब हर गली और हर नाले में ताबड़तोड़ कार्रवाई होगी।
शहर में गूंज रहा एक ही सवाल – आखिर कब थमेगा अवैध शराब का कारोबार? : कोरबा में अवैध शराब का धंधा खत्म करने के लिए प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है, लेकिन शराब माफिया हर बार नए तरीके से इसे शुरू कर देते हैं। क्या यह धंधा कभी खत्म होगा? या माफियाओं के आगे कानून यूं ही बेबस नजर आएगा? अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस पूरे नेटवर्क को कैसे जड़ से उखाड़ती है!