कोरबा

कोरबा : अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार…

कोरबा। जिले के उरबा थाना क्षेत्रन्तर्गतअश्लील वीडियो से संबंधित एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस मोबाइल को जब्त कर लिया है जिसका उपयोग इस काम में किया गया था। इसके साथ ही दो साइट पर वीडियो अपलोड करने को लेकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

दरअसल, उरगा पुलिस ने अश्लील वीडियो के एक मामले में शुभम, कमल दास और परसराम को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा कि किशोरी 12 साल की स्कूली छात्रा है। वहीं छात्रा और एक किशोर दोनों गांव के पास अश्लील हरकत कर रहे थे, जिसके बाद कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। उसके बाद वायरल भी होने लगा। कुछ दिन बाद अन्य साइट पर भी अपलोड किया गया।

एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से अश्लील हरकत पिछले दिनों की गई थी, जिसका वीडियो नाबालिगों के द्वारा ही बनाया गया था। बाद में उसे द वॉयस और एक अन्य साइट पर अपलोड कर दिया गया। शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया। जांच और तथ्य के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही वीडियो बनाने वाले नाबालिग के कब्जे से संबंधित मोबाइल को भी बरामद कर जब्त कर लिया गया है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button